COVID-19: देश के पांच प्रदेशों में विधानसभा चुनावों की धूम है तो उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों की सरगर्मी तेज हो गई है। ऐसे माहौल में कोविड 19 भी पांव पसार रहा है। जानते हैं कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार क्या कर रही है।
फेडरल भारत डेस्क
लखनऊ। COVID-19: उत्तर प्रदेश में अब तक 5.96 लाख लोग ई-संजीवनी एप से ऑनलाइन कंसल्टेंशन का फायदा ले चुके हैं। शायद यही वजह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ई-संजीवनी ऐप का व्यापक प्रचार-प्रसार करने निर्देश दिया है।
होली के मौके पर व्यापक रूप से प्रवासियों को अवागमन बढ़ेगा। जाहिर है कि ऐसे माहौल में कोरोना महामारी पर नियंत्रण रख पाना एक चुनौती होगी। तभी तो अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि प्रदेश में होली पर अधिक संक्रमित राज्यों से आने वाले लोगों की जांच कराई जाएगी।
COVID-19: फोकस टेस्टिंग और संक्रमण की स्थिति
योगी सरकार फोकस टेस्टिंग के तहत 13 से 27 मार्च तक टेस्टिंग अभियान चलाएगी। किसी एक जिले में तीन वैक्सीन बूथों पर सिर्फ महिला स्वास्थ्य कर्मी होंगी। बूथ पर आने वाली 60 वर्ष से अधिक और 45 से 60 वर्ष की महिलाओं का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
एक दिन में एक लाख आठ हजार नमूनों की जांच की गई। अब तक 3 करोड़ 20 लाख 86 हजार 306 नमूनों की जांच हो चुकी है। कोरोना संक्रमण की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 117 नए मामले आए हैं।
संक्रमण के सक्रिय मामलों की बात की जाए तो अब तक एक हजार 647 मामलों में 707 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 82 लोग इलाज करा रहे हैं।
किनकी होगी टेस्टिंग?
फोकस टेस्टिंग अभियान के तहत रंग और पिचकारी बेचने वाले, ढाबा और रेस्टोरेंट में काम करने वाले, शराब और भांग आदि की दुकान पर काम करने वालों की टेस्टिंग की जाएगी।
निजी अस्पताल टेस्टिंग के लिए 250 रुपये से ज्यादा मांगें तो आप सीएमओ शिकायत कर सकते हैं। क्योंकि सरकार ने तय किया है कि प्राइवेट चिकित्सालयों में वैक्सीन के लिए 250 रुपये ही लिए जा सकेंगे।
किस मुकाम पर है उत्तर प्रदेश?
आंकड़ों की भाषा में बात करें तो प्रदेश के 20 लाख लोगों का वैक्सिनेशन हो चुका है। इस आधार पर COVID-19 से निपटने में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है। तभी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे संबंधित आंकड़ा प्रतिदिन अपडेट किए जाने की बात कही है।
COVID-19: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सिनेशन में यूपी के नंबर वन होने पर संतोष जाहिर किया है। योगी ने सभी डीएम और सीएमओे को निर्देश दिए हैं कि नियमित मॉनीटरिंग कर लक्षित आयु वर्ग के लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित किया जाए।