व्यापारी नेता सुशील जैन बोले, निवेश से 5 लाख नए रोजगार सृजन होंगे
नोएडा : व्यापारी नेता और नोएडा सेक्टर-18 मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील जैन ने कहा है कि यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2022 के दौरान नोएडा में निवेश से 5 लाख नए रोजगार सृजन होंगे।उत्तर प्रदेश के व्यापार को विकसित होने में बहुत ही बड़ा योगदान मिलेगा। ज्यादा नौकरी मिलने से लोगों की आय के साधन बढ़ेंगे और ज्यादा प्रोजेक्ट लगने से व्यापारियों को नए नए व्यापार करने का अवसर मिलेगा। इसे देखते हुए व्यापारियों के बीच खुशी का माहौल है क्योंकि जब कोई प्रोजेक्ट लगता है तो उसके साथ साथ उसके लिए बनने वाली अन्य वस्तुओं की प्रोजेक्ट भी लगते हैं। और उसमें लगने वाला कच्चा माल की आपूर्ति व्यापारी करते हैं। इसलिए व्यापारियों के बीच उत्साह का माहौल है। विशेषकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अंदर अधिकतम प्रोजेक्ट लगेंगे, उससे निश्चित ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा को व्यापार के क्षेत्र में में उद्यम के क्षेत्र में नई गति मिलेगी।
व्यापारी नेता सुशील कुमार जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1,406 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस बीच एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी ने घोषणा की है कि अडानी समूह उत्तर प्रदेश में 70,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
पहला यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 में और दूसरा 2019 में आयोजित किया गया था। पहले शिखर सम्मेलन के दौरान, 61,500 करोड़ रुपये से अधिक की 81 परियोजनाओं को लॉन्च किया गया था, जबकि दूसरे शिखर सम्मेलन के दौरान 67,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाले 290 प्रोजेक्ट लॉन्च किए गए । निवेश सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र में कम से कम 805 परियोजनाओं, कृषि और संबद्ध उद्योगों में 275 और फार्मास्यूटिकल्स और चिकित्सा आपूर्ति में 65 परियोजनाओं को निवेश देगा। अन्य परियोजनाओं में 1,183 करोड़ रुपये के शिक्षा क्षेत्र से संबंधित छह, 489 करोड़ रुपये की डेयरी से संबंधित सात और 224 करोड़ रुपये की पशुपालन से संबंधित परियोजनाएं होंगी। राज्य में 90 लाख एमएसएमई हैं, जो देश में ऐसी सभी परियोजनाओं का 14.2 प्रतिशत है।राज्य में स्थापित किए जा रहे नए एमएसएमई में कुल 4,459 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।