अवैध शराब की खरीद-फरोख्त के खिलाफ अभियान जारी
किसका है ये अभियान, कितनी शराब बरामद हुई कितने लोग पकड़े गए
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग और पुलिस का संयुक्त अभियान जारी है। इसके तहत जिले में गहन सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान पांच लोग शराब की तस्करी में लिप्त पाए गए। उनके खिलाफ मुकदमा दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया गया।
जिले में अवैध शराब की खरीद-फरोख्त, उसकी तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के बाबत जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 रवि जायसवाल द्वारा दिल्ली-गौतमबुद्ध नगर बॉर्डर पर कोंडली में दबिश देकर एक मारुति वैगनार टैक्सी गाड़ी से 10 बोतल विदेशी शराब रॉयल चैलेंज पकड़ी गई। यह शराब दिल्ली राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य है। शराब की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जल भेज दिया गया। पकड़े गए लोगों के नाम संजीव कुमार और धीरज तिवारी बताया गया है।
इनके अलावा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तीन बलराम सिंह द्वारा डीएलएफ मॉल नोएडा पर चेकिंग के दौरान एक ब्रेंजा कार से विदेशी शराब 750 एमएल वाली 12 बोटल ब्लेंडर प्राइड बरामद की गई। यह शराब की दिल्ली राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य है। इसी के साथ ही दो लोगों को सूरज प्रताप सिंह, सचिन कुमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। इन्हें भी जेल भेज दिया गया है। जिस वाहन से शराब बरामद हुई है उसे जब्त कर लिया गया है।
इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र सात राहुल सिंह और सुमित यादव ने सेक्टर 14ए नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार से एक पेटी विदेशी शराब रॉयल स्टैग और एक पेटी बटवाइजर बियर बरामद की। ये भी दिल्ली राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य है। इसके साथ एक आरोपी योगेश निवासी रबूपुरा, ग्रेटर नोएडा को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 में जेल भेजा गया और वाहन को जब्त किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जिले में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को चेतावनी दी कि कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।