नूपुर शर्मा भाजपा से निलंबित, नवीन जिंदल निष्कासित
पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, पार्टी को नागवार गुजरा
नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद साहब पर एक टीवी कार्यक्रम में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में भाजपा ने अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली इकाई के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जैन को पार्टी से निकाल दिया है। उधर, अपने खिलाफ कार्यवाही होता नूपुर शर्मा ने माफी मांगी है।
पिछले दिनों एक टीवी कार्यक्रम के दौरान नुपुर शर्मा ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। ऐसा करते राजनीतिक तूफान आ गया। भाजपा ने नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्यवाही की और उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया।
नूपुर शर्मा पिछले महीने एक टीवी के एक पैनल में हिस्सा लिया था। इसमें वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद पर चल रहे विवाद पर चर्चा हो रही थी। इसी बीच जब नूपुर ने अपना पक्ष रखते समय उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उनके टिप्पण करते राजनीतिक तूफान उठ खड़ा हुआ और उनके खिलाफ लगातार कार्यवाही की मांग भाजपा से की जा रही थी।
उनका सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा था। इससे वर्ग विशेष में उनके खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा था। यह गुस्सा भाजपा के प्रति भी था, क्योंकि भाजपा ने अभी तक उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की थी।
उसी समय भाजपा दिल्ली के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल ने भी समुदाय विशेष के ख़िलाफ़ ट्वीट कर नया विवाद खड़ा कर दिया था। इसके बाद से उन्हें तीखी प्रतिक्रियाएं मिल रही थीं। जिंदल ने दिल्ली पुलिस से शिकायत है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।
नूपुर शर्मा ने अपने माफीनामे ट्वीट में कहा है कि पिछले कई दिनों से वे टीवी डिवेट में जा रही थीं जहां उनके आराध्य देव भगवान शंकर के शिवलिंग को फव्वारा बताया जा रहा था। आराध्य देव को अपमानित किया जा रहा था। मेरे सामने कहा जा रहा था कि यह शिवलिंग नहीं फव्वारा है। दिल्ली के फुटपाथ पर बहुत सारे शिवलिंग पाए जाते हैं जाकर उनकी पूजा कर लो। मैं महादेव के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैने रोष में कुछ चीजें कह दी। अगर मेरे शब्दों से किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं। मेरी मंशा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी।