×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

बाल संरक्षण गृह का किया गया निरीक्षण

विधिक जागरूकता कार्यक्रम का भी किया गया आयोजन

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा यहां राजकीय बाल संऱक्षण गृह का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राधिकरण के सचिव जयहिंद कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में सचिव ने बाल-अपचारियों के विधिक अधिकारों, पाक्सो अधिनियम के अन्तर्गत निहित प्रविधानों तथा किशोर न्याय (बालकों के देख-रेख व संरक्षण) अधिनियम, 2015 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित जिला परिवीक्षा अधिकारी अतुल सोनी ने केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा संचालित बाल अपचारियों के लाभार्थ योजनाओं के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक धर्मेन्द्र मौर्य ने कुल 142 बाल अपचारी निरुद्ध होने की जानकारी दी। इनमें 59 गाजियाबाद, 14 सहारनपुर एवं 59 बाल अपचारी गौतमबुद्वनगर के निरुद्ध हैं। बाल-आपचारियों के रहन-सहन और खान-पान आदि के बारे में पूछताछ की गई तो उन्हें सुबह नाश्ते में अचार,  दूध, पराठा और केला तथा दोपहर के भोजन में दाल, चावल, रोटी,  सूखी सब्जी और सलाद मिलने की जानकारी मिली। कार्यक्रम में किशोर अपचारी राहुल, सचिन और कुछ अन्य बाल आपचारियों के पास अधिवक्ता न होने की सूचना मिलने पर प्रभारी अधीक्षक, बाल सम्प्रेक्षण गृह को किशोर न्याय बोर्ड के लिए दिए गए पैनल अधिवक्ता में से निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बाल सम्प्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक ने राजकीय बाल संरक्षण गृह में वर्तमान में प्रभारी अधीक्षक, धर्मेन्द्र मौर्य के अतिरिक्त एक केयर टेकर, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व एक पुलिस व दो होमगार्ड तैनात होना बताया गया। अधीक्षक द्वारा वैकल्पिक अंतरालों पर बाल संप्रेक्षण गृह में डाक्टर का विजिट होना बताया गया तथा डाक्टर दीपक कुमार का कल दौरा होना बताया गया। यह भी जानकारी दी गई कि एक किशोर करन बुखार से पीडित होने के कारण जिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन किया जाना बताया गया।

जागरुकता शिविर में जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर के साथ जिला परिवीक्षा अधिकारी अतुल सोनी, धर्मेन्द्र मौर्य, प्रभारी अधीक्षक, बाल सम्प्रेक्षण गृह, विधि छा़़़़त्र संदीप चैधरी, ईशान आनंद व अन्य स्टाफ तथा बाल अपचारीगण उपस्थित रहे।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close