आरआरएस कार्यालयों को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
जांच के दौरान उसकी लोकेशन तमिलनाडु के पुडुकोद्दी जिले में मिली थी
लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 6 कार्यालयों को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले को उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का नाम राज मोहम्मद बताया है। उत्तर प्रदेश की एटीएस की टीम ने राज मोहम्मद को तमिलनाडु के पुडुकोद्दी जिले से गिरफ्तार किया ।
गौरतलब है कि सोमवार रात देशभर में आरएसएस के 6 दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिन 6 कार्यालयों को उड़ाने की धमकी दी गई थी उनमें दो कार्यालय लखनऊ में हैं। ये धमकी वॉट्सऐप के जरिए दी गई थी। धमकी मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। लखनऊ के मड़ियांव थाने में केस दर्ज कर पुलिस और एटीएस सक्रिय हो गई थी।
एटीएस और पुलिस की सक्रिय काम आई। जांच के दौरान धमकी देने वाले की लोकेशन तमिलनाडु के पुडुकोद्दी जिले में मिली। एटीएस की टीम वायु सेना के विमान से तमिलनाडु के लिए रवाना हो गई और कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को दबोच लिया। एटीएस टीम का नेतृत्व खुद इसके मुखिया नवीन अरोरा कर रहे थे।