गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडादिल्लीनोएडानोएडा वेस्टराजनीति

भड़काऊ बयान देने वाले अपने नेताओं को भाजपा ने दी चेतावनी

38 नेताओं की सूची तैयार, 27 को खासतौर से कहा गया है कि बयान देने से पहले अनुमति लें

नई दिल्ली/नोएडा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने नेताओं खासतौर से बड़बोले नेताओं को चेतावनी दी है कि वे कोई भी बयान देने से पहले पार्टी से अनुमति ले लें। भाजपा ने ऐसे 38 नेताओं की सूची तैयार की है जो वर्ग विशेष की भावनाओं को भड़काने वाले बयान के लिए विख्यात हैं। उधर, नूपुर शर्मा के खिलाफ की गई कार्यवाही के विरोध में यहां गौतमबुद्ध नगर जिले में कई कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर पार्टी छोड़ने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि ऐसी ही नेता भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं नूपूर शर्मा और दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल वर्ग विशेष धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में नूपुर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी है और जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। अभी कई मुस्लिम नेता भाजपा की इस कार्यवाही को नाकाफी बता रहे हैं और नूपुर की गिरफ्तारी की मांग के साथ ही सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर नूपुर शर्मा के खिलाफ भाजपा नेतृत्व द्वारा की गई कार्यवाही के विरोध में यहां नोएडा में पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है और कई ने तो भाजपा की प्राथमिक सदस्यता तक से इस्तीफा दे दिया है।

भाजपा ने जिन 38 नेताओं की भड़काऊ बयान देने के मामले में सूची तैयार की है उनमें 27 नेता ऐसे हैं जिन्हें कड़ी चेतावनी तक दी गई है। उनसे खासतौर से कहा गया है कि वे किसी तरह की भड़काऊ, दूसरे की भावनाओं को आबत करने वाला, आपत्तिजनक या विरोधाभाषी बयान देने के पहले पार्टी से अनुमति ले लें। वरना वे भी कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें। जिन 27 नेताओं को भड़काऊ बयान देने के लिए विख्यात नेताओं की सूची तैयार की गई है उनमें अनंत कुमार हेगड़े, गिरिराज सिंह,  संगीत सोम, शोभा करंडलाजे, तथागत राय, प्रताप सिन्हा, विनय कटियार, महेश शर्मा, टी राजा सिंह, विक्रम सैनी, साक्षी महाराज आदि शामिल हैं। इन्हें धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले बयान देने वाला माना गया है।

दूसरी ओर, नूपुर शर्मा पर भाजपा नेतृत्व द्वारा की गई कार्यवाही के विरोध में भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा सोशल मीडिया पर की है। उन्होंने धमकी दी है कि जब तक नूपुर शर्मा को भाजपा वापस नहीं लेती तब तक वे भी पार्टी से नहीं जुड़ेंगे।

भाजपा के कई समर्थकों ने सोशल मीडिया पर 2024 में भाजपा को सबक सिखाने की चेतावनी दी है। सोशल मीडिया पर कहा है कि पार्टी ने बाहरी लोगों के दबाव में आकर शर्मा के खिलाफ कार्यवाही की है इसका परिणाम भुगतने के लिए भाजपा 2024 में तैयार रहे।

गौतमबुद्ध नगर जिले में भाजपा के कई बड़े नेताओं ने नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ की गई कार्यवाही को गलत बता रहे हैं लेकिन ऐसे नेता खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close