महंगाई के विरोध में माकपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
महंगाई से जनता त्रस्त, सरकार मस्त - गंगेश्वर दत्त शर्मा
नोएडा। महंगाई बेरोजगारी और जनता के तमाम ज्वलंत मुद्दों को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (माकपा) की नोएडा कमेटी ने जून में पूरे महीने जनसंपर्क और विरोध का अभियान चला रही है। इसी क्रम में माकपा महिला इकाई ने सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय में बैठक कर झुग्गी-बस्ती में जनसंपर्क, पर्चा वितरण कर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए माकपा जिला प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि लगातार बेलगाम महंगाई ने आम आदमी की थालियों से रोटी छीन ली है। बच्चों से उनकी शिक्षा और बीमारियों से उनका इलाज। पहले से ही मौजूद भयंकर बेरोजगारी और घटते वेतन के बीच महंगाई की इस अभूतपूर्व मार से जनता त्रस्त है और सरकार मस्त है।
महंगाई के खिलाफ जनसंपर्क एवं विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व और संबोधन माकपा नेता इशरत जहां, आशा यादव, भरत डेंजर, रेखा चौहान, गुड़िया देवी, सुधा, चंदा बेगम आदि ने किया।