×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिलखनऊ

गौवंशों को हरा चारा नहीं देने पर बिफरे मंत्री सुरेश खन्ना, प्रोजेक्ट इंजीनियर को फटकार

नोएडा : गौवंशों को हरा चारा नहीं देने पर उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बिफर गए। उन्होंने अधिकारियों से नाराज़गी व्यक्त की और भविष्य में सूखा चारा नहीं देने के आदेश दिए।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रविवार सुबह सेक्टर वाजिदपुर की गौशाला पहुंचे, उन्होंने गौशाला में गौवंशों को दिए जा रहे चारे को देखा, चारा सूखा मिलने पर वह प्रोजेक्ट इंजीनियर आर के शर्मा पर नाराज़ हो गए, हरा चारा नहीं होने पर उन्होंने अधिकारी को फटकार लगाईं, इस दौरान मंत्री ने गौवंशों को गुड़ खिलाया और उनकी सेवा की, मंत्री का गौशाला में दौरा निर्धारित नहीं था, उन्होंने यहाँ अचानक निरीक्षण करने की इच्छा जाहिर की थी, इससे पूर्व सुबह मंत्री रविवार सुबह गौतमबुद्धनगर पहुंचे। मंत्री के साथ निरीक्षण के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद महेश शर्मा, दादरी विधानसभा के विधायक तेजपाल नागर, नोएडा के विधायक पंकज सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली सहित कई बीजेपी नेता मौजूद रहे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close