जनता की थाली में 289 लोगों ने खाए सब्जी, चावल और रसगुल्ले
नेफोवा ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत लगाई जनता की थाली
नोएडा। नेफोवा के जरूरतमंदो को पांच रुपये में खाना उपलब्ध कराने की मुहिम के तहत रविवार को फिर से एकमूर्ति गोल चक्कर पर साप्तहिक जनता की थाली लगाई गई। आज की जनता की थाली स्प्रिंग मीडोज क्रिकेट टीम (स्प्रिंग वॉरियर्स) और जेएम फ्लोरेंस निवासी डिंपल सिसोदिया के सहयोग से लगाया गया।
आज की जनता की थाली का मीनू आलू, टमाटर, चावल, रसगुल्ले और अचार था। जेएम फ्लोरेंस निवासी डिंपल सिसोदिया ने अपने बेटे राम सिसोदिया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जनता की थाली में सहयोग करने की इच्छा जताई थी। वे बेटे के साथ खुद मौजूद रहकर खाने में रसगुल्ले बाँटे।
नेफोवा के उपाध्यक्ष विकास कटियार और अजय सिंह ने बताया कि नेफोवा की इस मुहिम की लगातार लोग सराहना कर रहे है और सेवाभाव से जुड़ते जा रहे है। कई लोग अब अपने सालगिरह या अपने रिश्तेदारों के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जनता की थाली से सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हैं। आसपास की सोसाइटियों के निवासियों के साथ ही दूसरे शहरों एवँ राज्यों में रहने वाले लोग भी इस मुहिम में सहयोग कर रहे हैं।
नेफोवा सदस्य ज्योति जैसवाल और राजकुमार ने बताया कि डिंपल सिसोदिया और स्प्रिंग मीडोज क्रिकेट टीम नेफोवा के जनसेवा से प्रभावित होकर एक दिन के जनता की थाली को प्रायोजित करने की इच्छा जताई थी। जनता की थाली का खाना इकोविलेज-2 स्थित किचेन में स्वच्छ वातावरण में बनाया जाता है जिसे बाँटने के लिए एकमूर्ति पर लाया जाता है।
आज जनता की थाली के खाना वितरण में सुरेंद्र सिंह, अवनीश वर्मा, श्रीकांत, डिंपल सिसोदिया, राम सिसोदिया, अजय सिंह, शीला, रोहन, खुशी, संगीता, रिंकू प्रसाद, विकास कटियार, ऋषि गोयल और ज्योति जैसवाल ने सहयोग किया।