उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

डीजी के रेट बढ़ाने का रॉयल नेस्ट के निवासियों ने किया विरोध

प्रदर्शन कर नारे लगाए, प्रदर्शनकर वापस लेने की मांग की

नोएडा। रॉयल नेस्ट रेजिडेंट्स ने डीजी के रेट बढ़ाए जाने का विरोध किया। उन्होंने रविवार को एकजुट होकर सोसायटी में बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर बढ़े दर को वापस लेने की मांग की।

 

यहां के निवासियों का कहना है कि बिल्डर ने डीजी का रेट 18 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 24 रुपये प्रति यूनिट करने का नोटिस सोसायटी में लगा दिया है। डीजी का रेट बिल्डर ने मनमाने तरीके से बढ़ाए हैं। इस पर यहां के निवासियों से कोई विचार-विमर्श ही नहीं किया गया और अचानक दर बढ़ाने की नोटिस चस्पा कर दी गई है।

रविवार सुबह भारी संख्या में निवासी एकजुट हुए और बिल्डर एवं मेंटेनेंस के खिलाफ नारेबाजी की।

निवासियों की मांग है कि बढ़े हुए रेट वापस हों और बिल्डर से मूलभूत सुविधाओं को लेकर बैठक निर्धारित हो। बिल्डर डीजी के फिक्स्ड चार्ज के रूप में 150 रुपये प्रति किलोवाट वसूल कर रहा है बावजूद इसके डीजी की एएमसी भी रिन्यू नहीं कराई गई है।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close