डीजी के रेट बढ़ाने का रॉयल नेस्ट के निवासियों ने किया विरोध
प्रदर्शन कर नारे लगाए, प्रदर्शनकर वापस लेने की मांग की
नोएडा। रॉयल नेस्ट रेजिडेंट्स ने डीजी के रेट बढ़ाए जाने का विरोध किया। उन्होंने रविवार को एकजुट होकर सोसायटी में बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर बढ़े दर को वापस लेने की मांग की।
यहां के निवासियों का कहना है कि बिल्डर ने डीजी का रेट 18 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 24 रुपये प्रति यूनिट करने का नोटिस सोसायटी में लगा दिया है। डीजी का रेट बिल्डर ने मनमाने तरीके से बढ़ाए हैं। इस पर यहां के निवासियों से कोई विचार-विमर्श ही नहीं किया गया और अचानक दर बढ़ाने की नोटिस चस्पा कर दी गई है।
रविवार सुबह भारी संख्या में निवासी एकजुट हुए और बिल्डर एवं मेंटेनेंस के खिलाफ नारेबाजी की।
निवासियों की मांग है कि बढ़े हुए रेट वापस हों और बिल्डर से मूलभूत सुविधाओं को लेकर बैठक निर्धारित हो। बिल्डर डीजी के फिक्स्ड चार्ज के रूप में 150 रुपये प्रति किलोवाट वसूल कर रहा है बावजूद इसके डीजी की एएमसी भी रिन्यू नहीं कराई गई है।