×
बरेली

बरेली :नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन बरेली को दे गए 214 करोड़ की योजनाओं का तोहफा

स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर नगर विकास मंत्री का दौरा दे गया बरेली को योजनाओं की सौगात।

उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन मंगलवार की रात को बरेली पहुंचे । बुधवार को उन्होंने यहां 214 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर मेयर डॉ. उमेश गौतम सहित नगर आयुक्त अभिषेक आनन्द के अलावा भाजपा पार्षद और अधिकारी भी मौजूद हैं। नगर विकास मंत्री सिविल लाइंस स्थित सर्किट हाउस पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे।

पेयजल और सॉलिड वेस्ट प्लांट जैसी 31परियोजनाओं का लोकार्पण.

नगर विकास मंत्री ने पेयजल, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसी 31 परियोजना का लोकार्पण किया। नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने बताया कि 19 कार्य शिलान्यास के 118.46 करोड़ और लोकार्पण के 11 कार्य 94.86 करोड़ के प्रोजेक्ट कार्य हैं। इसका लोकार्पण रिमोट के जरिए किया गया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने कमिश्नर से मिलकर चौपला ब्रिज, क़ुतुब खाना ब्रिज बनाने और बरेली में चल रहे विकास के कार्यों को लेकर समीक्षा की और बैठक के के लिए रवाना हो गए। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही हेल्थ सेंटर, स्मार्ट क्लास, माइक्रो स्किल सेंटर के साथ इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर जैसी योजनाओं के बारे लोगों को जानकारी दी।

स्मार्ट सिटी की कवयात तेज़।

बता दें की केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को लेकर उत्तरप्रदेश के मंत्री अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं अभी हाल ही में उत्तरप्रदेश सरकार का बजट आया है। जिसमें स्मार्ट सिटी की योजनाओं के लिए विशेष ध्यान दिया गया हैं। जिसके तहत बरेली को 214 करोड़ की योजनाओं का परिचलान किया है।

सर्वेश कुमार

Tags

Related Articles

Back to top button
Close