नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति के चुनाव में मतदाता को एक, दो, तीन लिखकर अपनी पसंद बतानी होगी। जो मतदाता अपनी पहली पसंद नहीं बताएगा उसका मत रद हो जाएगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त यहां विज्ञान भवन में मीडिया कर्मचारियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति अपना पद भार ग्रहण करेंगे।
उन्होंने बताया कि चुनाव में कुल 4 हजार 876 मतदाता होंगे। मनोनीत सांसद और विधायक वोट नहीं करेंगे।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के चुनाव के लिए राज्यसभा के महासचिव चुनाव प्रभारी होंगे। चुनाव में कुल 4,809 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। मतदान के लिए विशेष इंक वाला पेन मुहैया कराएंगे। राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना 15 जून को जारी होगी। 29 जून तक नामांकन होगा। 2 जुलाई को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख होगी। 18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति का चुनाव होगा। 21 जुलाई को वोटों की गिनती होगी। 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति शपथ लेंगे।