एड्स पीड़ित बच्चों के लिए लगाया ग्रीष्मकालीन शिविर
कई खेलों के माध्यम से बच्चों का किया मनोरंजन, लंच भी आयोजन
नोएडा। भोर लिविंग ह्यूमनली फाउंडेशन ने सोमवार को सामुदायिक केंद्र नोएडा सेक्टर 92 में डिजायर सोसाइटी के 150 एड्स पीड़ित बच्चों के साथ एक दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित किया।
फाउंडेशन की निर्देशक डॉ सुनीता जेटली, अध्यक्ष अमन खन्ना और उपाध्यक्ष कर्नल अरविंद ने फॉलो द लीडर, काउंट एंड टेल, ट्रैम्पोलिन, स्लाइडर्स और प्यारी बुडी के बल जैसे खेलों के माध्यम से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और खुशी लाने के साथ शिविर को मजेदार बना दिया। ‘बर्फ के गोले’ और पेस्ट्री के साथ इसके बाद शानदार लंच का आयोजन किया गया।
शिविर में खेल गतिविधियों का संचालन आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज के एनएसएस छात्रों द्वारा डायरेक्टर डिजायर सोसाइटी और आशीष माहेश्वरी के मार्गदर्शन में किया गया।
लायंस क्लब ने इस अवसर पर नि:शुल्क दंत चिकित्सा एवं नेत्र जांच शिविर लगाया और ब्रश एवं फ्रेम का वितरण किया।