×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

जिनकी पेंशन नहीं आ रही वह आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को कराएं लिंक

समाज कल्याण अधिकारी ने पेंशन लेने वालों की अपील, लिंक ने कराने पर पेंशन रुक जाएगी

नोएडा। जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह ने ऐसे पेंशनरों को सूचित किया है, जिनकी पेंशन पहले मिलती थी अब रुक गई है। उन्होंने कहा है कि वद्धावस्था पेंशन लेने वाले लोग अनिवार्य रूप से अपने आधार से अपना मोबाइल नंबर लिंक करा लें। ऐसा करना बहुत जरूरी है। लिंक नहीं कराने पर पेंशन रुक जाएगी।

उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत जिन पेंशनरों की पेंशन नहीं आ रही हैं वह अपने आधार कार्ड से अपना मोबाईल नम्बर आधार केन्द्र से लिंक करा लें। उन्होंने बताया कि जब मोबाईल नम्बर आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा, तब समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन पोर्टल पर जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से या अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में स्वयं या परिचित के माध्यम से उपस्थित होकर अपना आधार कार्ड नम्बर लिंक कराएं। मोबाइल लिंक कराने के बाद अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में आधार कार्ड लिंक कराने के लिए बैंक पासबुक लाना नहीं भूलें। उन्होंने बताया कि यदि पेंशनर द्वारा आधार कार्ड से मोबाईल नम्बर लिंक नहीं कराया जाता हैं तथा लिंक करवाने के बाद आधार कार्ड अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया जाता हैं तो वृद्धावस्था पेंशन आपके बैंक खाते में स्थानान्तरित नहीं हो पायेगी। इसके लिये पेंशनर को जागरूक होते हुये जिम्मेदारी से यह कार्य सुनिश्चित करना होगा। उन्हांेने सर्वसाधारण का आहवान किया कि जागरूक होकर इस कार्य को सर्वप्राथमिकता प्रदान करते हुये आधार कार्ड नम्बर से मोबाईल नम्बर लिंक अवश्य करवायें, ताकि पेंशन की धनराशि आपके खातों में हस्तांतरित की जा सकें। उक्त के सम्बंध किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय विकास भवन सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में सम्पर्क किया जा सकता हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close