पत्थरबाजों के खिलाफ विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा, ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही और पूरी जांच कराने की मांग
नोएडा। प्रदेश में पिछले दिनों जुम्मे की नमाज के बाद हुई हिंसा, पथराव, आगजनी के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़े सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़े लोग अपने हाथों में विभिन्न नारों से लिखी तख्तियां और पोस्टर लिए हुए नोएडा सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर एकत्र हुए। उन्होंने यहां प्रदर्शन कर प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों, हिंसक वारदात करने वालों, पत्थरबाजों और आगजनी करने वालों के खिलाफ तुरंत कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ऐसे लोगों के खिलाफ इस तरह की कार्यवाही होनी चाहिए जिससे भविष्य के लिए वे सबक ले सकें और फिर दोबारा ऐसी हरकत करने की उनकी हिम्मत नहीं हो।
उन्होंने प्रदर्शन करने के बाद राज्यपाल को संबोधित अपना ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने हिंसक वारदात करने वाले पकड़े गए सभी लोगो को की जांच कराने की मांग की। उनका कहना था कि कुछ लोग नमाज के नाम पर एकत्र होते हैं। इनमें कई तो अराजक तत्व होते हैं जो सरकारी और हिंदुओं की संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे लोगों की पहचान कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। इसकी जांच केंद्रीय खुफिया एजेंसी के जरिये होनी चाहिए।