युवाओं को नशे से बचाने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाएं
उप्र राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य प्रियरंजन आशु का गौतमबुद्ध नगर जिले के अधिकारियों के बैठक
नोएडा। उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य प्रियरंजन आशु ने गौतमबुद्ध नगर जिले के अधिकारियों से कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए नशे के खिलाफ व्यापक स्तर पर जनजागरण अभियान चलाने की जरूरत है। इससे युवा जागरूक होकर नशे को छोड़ सकेंगे। प्रियरंजन आशु बृहस्पतिवार को यहां विद्युत गेस्ट हाउस सेक्टर 38 नोएडा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए ठोस उपाय करने होंगे।
युवाओं को मादक पदार्थ के सेवन से रोकने एवं नशीली दवाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विद्युत गेस्ट हाउस सेक्टर 38 नोएडा में संबंधित विभागीय अधिकारियों बैठक हुई थी। आशु ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए नशे के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाए जाएं एवं नशे के गर्त में डूब रहे युवाओं को बचाने के लिए एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचाना हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है। इसे जन आंदोलन का रूप दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा की विद्यालय परिसर के 100 मीटर की परिधि में तंबाकू, पान, बीड़ी, सिगरेट न हो तथा शराब की दुकानें मानकों के अनुरूप दूरी पर हो। इस पर सख्ती से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। विद्यालयों में बाल क्लब (प्रहरी) का गठन किया जाए। ड्रग एजुकेशन को भी विद्यालयों के पाठ्यक्रम में शामिल कराया जाए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग एवं जिला ड्रग कंट्रोल अथारिटी को शेड्यूल एच, एच-1 एवं एक्स श्रेणी में शामिल दवाओं की बिक्री वाले सभी मेडिकल स्टोर पर रिकॉर्ड मेंटेन कराया जाए। आबकारी विभाग से कहा कि मादक पदार्थों व शराब बिक्री की दुकानों पर 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को क्रय न करने दें एवं पुलिस विभाग एवं संबंधित विभाग के द्वारा सभी विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने के लिए कहा। उन्होंने बाल श्रम रोकने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, जिससे बाल श्रम पर अंकुश लगाया जा सके। सभी शैक्षिक संस्थानों पर नोटिस बोर्ड के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह, संबंधित अधिकारी एवं एनजीओ, संस्थाओं के लोग बैठक में शामिल हुए।
दूसरी ओर यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों के कल्याण के लिए अभियान जारी है। आज भी 6 बच्चे रेस्क्यू कराए। कल से आजत्तक जिले में 13 बच्चो को रेस्क्यू कराया गया है। उन्होंने कहा कि जिले अलग-अलग जगहों पर जाकर स्थिति का हाल लिया जा रहा है।