×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

क्लीनर बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग

फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने का कर रहीं प्रयास

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 7 में क्लीनर बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां लगी हुई थीं लेकिन फिलहाल आग पर काबू नहीं पा सकी थीं।

 

नोएडा के सेक्टर 07 स्थित डी- 67 स्थित  एस्टल क्लीनटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में भीषण आग लग गई। आग लगने से कंपनी और कंपनी के बाहर अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना फौरन फायर ब्रिगेड स्टेशन को दी गई। आग पर काबू पाने के लिए छह फायर ब्रिगेड गाड़ियां कड़ी मशक्कत कर रही थीं लेकिन आग पर फिलहाल काबू नहीं पा सकी थीं। देखते ही देखते आग ने पूरे कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया। करीब आधा घंटे से लगातार आग बुझाने का काम जारी था। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग लगने का कारण फिलहाल ज्ञात नहीं हो सका है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close