अखिलेश यादव के सामने समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों से की बदसलूकी. विडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की गुरुवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जमकर हंगामा हुआ . किसी पत्रकार द्वारा पूछे जाने वाले सवाल पर गुस्साए मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों के साथ मारपीट की. इसी धक्का मुक्की में एक पत्रकार नीचे भी गिर गया.
मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पत्रकारों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कभी कुछ सवाल बीजेपी से भी पूछ लिया करो? क्या बीजेपी के भी सवाल हमसे ही पूछोगे?जानकारी के लिए बता दें की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दो दिन के दौरे पर मुरादाबाद आए हैं। यहां उनको कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होना है।
विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को तैयार करना था। उसी दौरान मुरादाबाद के एक होटल में अखिलेश यादव की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी।
दरअसल पार्टी के कार्यकर्ता को सम्बोधित कर उनको पार्टी को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करनी थी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव की बातों से शिवपाल यादव के दल से साथ गठबंधन के संकेत दिखाई दिए . उन्होंने कहा कि छोटे दलों को आगे लाकर उनसे गठबंधन करेंगे. शिवपाल यादव का दल भी छोटे दलों में आता है. अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ बड़े दलों से गठबंधन का अनुभव कुछ खास अच्छा नहीं दिखा इसलिए अब 2022 के विधानसभा चुनावों में छोटे दलों से गठबंधन करेंगे.
बदसलूकी की घटना पर बीजेपी
बीजेपी नेता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने फिर से अपना चरित्र सबके सामने दिखया है. आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सामने लाल टोपी वाले गुंडों ने पत्रकारों के साथ मार-पीट का हल्ला बोल वाला चरित्र दिखा दिया है. ये न पत्रकारों को और न आम जनता को छोड़ने वाले हैं. ये बात चिंतजनक है कि जब ये पहले सत्ता में रहे होंगे तब इनका सत्ता का नशा कैसा रहा होगा.
एक बार फिर देखिए लाल टोपी वाले गुंडों की गुंडई,संभल में सवाल पूछने पर सपाई गुंडों ने पत्रकारों को बुरी तरह पीटा,धमकाया,अपमानित कर भगाया,कई घायल
गेस्ट हाऊस कांड के बाद यूपी के इतिहास का सबसे कलंकित दिन
अभी सत्ता से बाहर हैं,तब इतनी गुंडई,सोचिए सत्ता में रहते कितना नशा रहा होगा। pic.twitter.com/aMVQKGms3Z
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) March 11, 2021
पत्रकार से धक्का-मुक्की
इसके बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पत्रकारों पर पक्षपात का आरोप लगते हुए पत्रकार की ओर झपट पड़े। इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में एक पत्रकार की नाक पर चोट आ गई और नीचे गिर पड़े।