जिले के पांच स्थानों पर आयोजित होंगे योगाभ्यास के कार्यक्रम
सभी लोगों से 21 जून को आयोजित होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होने की अपील
नोएडा। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिलाधिकारी (डीएम) सुहास एलवाई के नेतृत्व में विभिन्न स्तर स्थलों पर योग कार्यक्रम आयोजित होंगे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष विभाग जिले में पांच स्थानों पर योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित करेगा। आयुष विभाग के अधिकारियों ने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जन सामान्य का किया आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लें।
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिले के पांच स्थानों पर योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन में नोएडा स्टेडियम, शहीद पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा, बिसरख ब्लाक, दादरी एवं जेवर तहसील प्रांगण शामिल हैं। इन स्थानों पर सुबह सात बजे से आठ बजे तक योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा। इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के उद्देश्य से आयुष विभाग के अधिकारी डॉक्टर सीमा यादव एवं डॉ धर्मेंद्र कुमार केम ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर अधिक से अधिक अधिकारियों कर्मचारियों के योगाभ्यास के कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है। इसी प्रकार दोनों अधिकारियों ने जन सामान्य का भी आह्वान किया है कि वे आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अपनी सुविधा के अनुसार भाग लें।