×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

पूर्व सैनिक प्रतिनिधियों के साथ पुलिस थानों में बैठक

प्रदर्शन की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ रहे, कड़ी नजर रखें

नोएडा। अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन की आड़ में आड में कुछ असामाजिक तत्व कुछ स्थानों पर तोडफोड और हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। इस कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना कर रहा है। इस मुद्दे पर रविवार को गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में थाना क्षेत्रो में रहने वाले पूर्व सैनिकों के साथ सम्बन्धित थानों में बैठकें की गईं। बैठक में उनसे अग्निपथ योजना के बारे में विचार-विमर्श किया गया।

इसी के तहत थाना जेवर पर पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रतिनिधि मंडल ने एडीसीपी विशाल पांडे को ज्ञापन दिया और कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पन्न की गई परिस्थितियों से निबटने मे पुलिस ने बहुत सूझबूझ तथा संयम का परिचय दिया है। इसके कारण प्रदेश में कोई जनहानि नहीं हो पाई। लेकिन हिंसक आंदोलन करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। इसी के साथ ही इनको भविष्य में ’समस्त प्रकार की सरकारी नौकरी के भी अयोग्य करार कर दिया जाए कानून का पालन करने वाले प्रतिभागियों को ही सरकारी नौकरी में लिया जाए।

पुलिस अधिकारियों की बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल से कहा गया कि आप लोग अग्निपथ योजना के लाभ और उपयोगिता के बारे में अपने आसपास रहने वाले युवाओं को बताएं तथा किसी के बहकावे में आकर गलत कदम उठाने के सम्बन्ध में सचेत करें और उपद्रवियों द्वारा फैलाई जाने वाली किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने के लिए कहा गया साथ ही कहा गया कि यदि असामाजिक तत्वों द्वारा कोई घटना करने का प्रयास किया जाता है तो तत्काल पुलिस से सम्पर्क करें। इससे पुलिस असामाजिक तत्वों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही कर सकेगी। सोशल मीडिया के माध्यम से भी पुलिस कड़ी नजर रख रही है। यदि कोई भी व्यक्ति भ्रामक खबरें फैलाने, शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयत्न करेगा तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close