पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
एनसीआर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मार्निंग वाक पर निकले लोगों से लूट लेते थे सोने की चेन
नोएडा।गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट थाना फेस-2 सेन्ट्रल नोएडा की पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मार्निंग वाक में निकलने वाले लोगों से सोने की चैन छीनने वाले गिरोह के कुख्यात दो अपराधियों पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल और दो सोने की चैन, दो तमंचे, कारतूस का खोखा, दो कारतूस तथा दो लूटी गई सोने की चैन मण्णपुरम गोल्ड फाइनेंस लिमिटेड में गोल्ड लोन लेने की रशीदें मिली हैं।
पुलिस ने बताया कि 20 जून को थाना फेस-2 पर 112 नम्बर के माध्यम से एक व्यक्ति की सोने की चेन मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा छीनकर भागने की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्कालिक कार्यवाही कर मोटर साइकिल सवार बदमाश के सम्बन्ध में चेकिंग शुरू की गई। चेकिंग के दौरान इंडिया टीवी की ओर से सफेद रंग की मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखे। पास आने पर उनको रूकने का संकेत दिया गया तो वे मोटर साइकिल सवार दोनो व्यक्ति पॉकेट 7 की ओर जाने वाली स़डक से कट लेकर गंदे नाले की लिंक रोड की तरफ पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने लगे। इस पर उनका पीछा किया गया। बदमाशों ने स्वयं को पुलिस से घिरा देखकर फिर पुलिस बल पर जान से मारने की निय़त से फायरिंग कर दी। इसमें पुलिस बल बाल बाल बचा। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग से दोनो बदमाश विकास चौहान उर्फ बिक्की निवासी ग्राम सायना जिला भिण्ड मध्य प्रदेश हाल पता ग्राम गेझा सेक्टर 93 थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर और रामकुमार उर्फ रामू यादव उर्फ राम निवासी जलालपुर पनवारा थाना व जिला कन्नौज वर्तमान पता – डी-251 मित्तल का मकान सेक्टर 108 नोएडा थाना सेक्टर 39 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर के पैरो में गोली लगने से घायल हुए हैं। घायल दोनों बदमाशो ने पूछताछ पर एनसीआर क्षेत्र के जनपद गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रो में चोरी की मो0साइकिलो से सुबह मार्निंग वाक में निकलने वाले महिलाओ एंव पुरूषों की सोने की चैन गैंग बनाकर छीनने की जानकारी दी है। दोनों बदमाश पूर्व में भी चार जून और सात जून को क्रमशः सेक्टर 85 वेटलैंड पार्क व सेक्टर 105 में महिलाओं से चैन लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। दोनो घायल बदमाशो को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। दोनों के खिलाफ नोएडा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों मुकदमें विभिन्न अपराधों में दर्ज हैं।