×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

अंतर्राज्यीय वाहन चोर व वाहनों की कटाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

चोरी के वाहन और उनके पार्ट्स, पुर्जों का जखीरा बरामद, और मामले खुलने की उम्मीद

नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर थाना सेक्टर 39 नोएडा की पुलिस ने चोरी की गाड़ियों की कटाई करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। इनमें एक वाहन चोर और चोरी के वाहनों की कटाई करने वाले चार आरोपी शामिल हैं।

पुलिस ने उनके कब्जे और निशानदेही पर 12  चोरी की मोटर साइकिलें , दो चोरी की कार, दो कार इन्जन , एक ऑटो, 74 टायर बिना रिम, 37 टायर रिम सहित, 11 सीएनजी सिलेन्डर और विभिन्न गाडियो के कटे हुए पार्ट्स और पुर्जे बरामद हुए हैं। पुलिस को उम्मीद है कि गिरफ्तार आरोपियों के पूछताछ के बाद कई और मामले खुलेंगे और वाहन चोरी तथा चोरी के वाहनों की कटाई में शामिल और लोगों का खुलासा होगा।

 

पुलिस प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार 21 जून को थाना सेक्टर 39 नोएडा की पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहनों की चोरी कर कटाई करने वाले गिरोह गिरफ्तार जिनमें एक वाहन चोर और चोरी के वाहनों की कटाई करने वाले चार आरोपी शामिल हैं। आरोपियों के पास से वाहनों के दो पार्ट्स और पुर्जे बरामद हुए हैं उनमें लाइट, गाडी की खिडकी, बम्पर, वायरिंग, सीट आदि शामिल हैं। आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उन लोगों ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) क्षेत्र  से करीब 150 गाडियों की चोरी कर काटी है।

गिरफ्तार आरोपियों नवयुद्दीन उर्फ नबीनू निवासी कस्बा आदर्श नगर निकट आमना मस्जिद थाना गढ़ मुक्तेश्वर जिला हापुड ने पुलिस को बताया है कि उसने साथी अतुल के साथ मिलकर एनसीआर क्षेत्र में कार व मोटर साइकिल की चोरी कर जहांगीराबाद जिला बुलन्दशहर में अपने अन्य साथी तनवीर सैफी, शाहआलम, रिजवान को वाहन कटाई के लिए देते थे। वाहनों की कटाई के बाद वाहनों के पार्टस् को जरूरतमंद एवं कबाडी मोहित को बेच देते थे।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तनवीर सैफी निवासी अहानगिरान निकट एक मीनार मस्जिद कस्वा थाना जहांगीराबाद जिला बुलन्दशहर, शाह आलम निवासी मोहल्ला सुनाहारान जहांगीरपुर थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर, रिजवान निवासी मोहल्ला व्यापारयान निकट एक मीनार मस्जिद जहांगीरपुर थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर और मोहित कुमार निवासी डोंगरा जाट थाना जहांगीराबाद जिला बुलन्दशहर के निवासी हैं।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार पांचों आरोपियों का अच्छा-खासा आपराधिक इतिहास है। नोएडा सेक्टर 39 थाने में सभी गिऱफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कई-कई मुकदमें दर्ज हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close