मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने भी मनाया योग दिवस
ग्रेटर नोएडा के अपने ट्रेन डिपो में योगाभ्यास शिविर लगाया गया, अधिकारी व कर्मचारी हुए शामिल
नोएडा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने कर्मचारियों के साथ योग दिवस मनाया। योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कर्मचारियों के साथ ही मेट्रो रेल के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।
मेट्रो रेल कार्पोरेसन की कंपनी सचिव निशा वधावन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार
योग शिविर में विभिन्न आसनों का अभ्यास करने के साथ ही योगाभ्यास से होने वाले लाभ के बारे में सभी को जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि योग के प्रति लोगों खासतौर मेट्रो रेल कार्पोरेशन के कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्रेटर नोएडा में अपने ट्रेन डिपो में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया था।
मुख्य परिचालन अधिकारी रविंदर सक्सेना, एनएमआरसी ने एनएमआरसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डिपो में योग सत्र में भाग लिया। उन्होंने एनएमआरसी के सभी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें एक खुशहाल और पूर्ण जीवन जीने के लिए एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का आग्रह किया।