×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नेफोमा के प्रतिनिधि ओएसडी से मिले, समस्याएं बताईं

ओएसडी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को दूर करने के आदेश दिए

नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट सोसायटी के निवासियों की समस्याओं के मुद्दे पर नेफोमा ने ओएसडी के साथ बैठक की।

नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा बेस्ट फ्लैट बॉयर्स संस्था (नेफोमा) के प्रतिनिधित्व में मंगलवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की वेदांतम  रेडिकॉन, अरिहंत अंबर, एसकेए ग्रीन आर्क, अमात्रा होम्स आदि सोसाइटियों के प्रतिनिधियों ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के ओएसडी सौम्या श्रीवास्तव से मिलकर सोसाइटियों में व्याप्त समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। सोसायट के निवासियों ने अपनी अपनी सोसायटी की समस्याएं को रखा। जिनको ओएसडी ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत फोनकर निस्तारित करने का आदेश दिए।

नेफोमा ओएसडी को बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लगभग सभी सोसाइटियों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इसे लेकर फ्लैट निवासियों में काफी रोष है। इसके कारण हर रविवार को सोसाइटी निवासी अपने पूरे परिवार के साथ धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होते हैं। बिल्डरों द्वारा जो ब्रोसर में सुविधाएं बोली थी उनमें से आधी सुविधाए भी फ्लैट निवासियों को नहीं दी जा रही है जिसके कारण आए दिन कोई-न-कोई समस्या सोसाइटी में उत्पन्न हो जाती है।

आरोप लगाया गया कि बिल्डरों द्वारा फ्लैट निवासियों को परेशान किया जाता है। सोसायटी के निवासियों के आवाज उठाने पर बिल्डर के बाउंसर न सिर्फ धमकाते हैं बल्कि मारपीट भी कर दी जाती है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि फ्लैट निवासियों की रजिस्ट्री नहीं हो रही है जिससे फ्लैट निवासी अपने मालिकाना हक से वंचित हैं। भारी भरकम मेंटेनेंस चार्ज बिल्डर वसूल रहे हैं जबकि बिल्डर को न ओसी मिला है ना सीसी मिला है और फ्लैट निवासियों को रहने के लिए फ्लैट दे दिया गया था यह कहकर कि ओसी प्राधिकरण में एप्लाई है जल्द आपकी रजिस्ट्री करा दी जाएगी। सोसाइटियों में फायर स्टेशन नहीं चलता है एसटीपी काम नहीं करते हैं जबकि प्राधिकरण द्वारा उनको एनओसी दी गई है।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की सबसे बड़ी समस्या रजिस्ट्री की है जिससे निवासियों में बहुत रोष है और मालिकाना हक के लिए हर रविवार को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है, मूलभूत सुविधाओं के नाम पर बिल्डरों ने निवासियों को ठगा है।

बैठक में अनूप कुमार, आशुतोष सिंह, दीपक, कन्हैया वर्मा, आशुतोष कुमार, एके शर्मा, शंकर झा आदि शामिल थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close