योग दिवस के अवसर पर योग के साथ ही पांच हजार पौधे रोपने का संकल्प
दो घंटे तक डेढ़ सौ लोगों ने लगातार किया योगाभ्यास
नोएडा। आठवें अन्तरराष्ट्रीय के अवसर पर समृद्धि ग्रैंड सोसाइटी की डिवीन योग ग्रुप, नेफोवा फाउंडेशन एवं ग्रेनो वेस्ट की महिला साइकिलिंग टीम स्वैग के साथ योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस आयोजन मे सदस्यों ने दो घंटे तक योगाभ्यास किया। योग कार्यक्रम सुबह 5.30 बजे से शुरू होकर 7.30 बजे तक चला। योगाभ्यास कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ के करीब लोगो ने भाग लिया।
यह योग शिविर नेफोवा कार्यालय के बाहर ग्रीन बेल्ट एरिया में आयोजित किया गया था।
आज के योग शिविर का संचालन समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू के निवासी एवं डिवीन योग ग्रुप के प्रशिक्षक मनीष पाल ने किया। योग शिविर में शिप्रा गुप्ता, मनीषा सिंह, प्रीति चौधरी, कृष्णा, प्रभा मिश्रा, नमिता, भावना गौर, बरनाली महेला, मनीष कुमार, संजय कुमार, अमित सिंह, राहुल गर्ग समेत विभिन्न सोसाइटी के निवासियों ने हिस्सा में लिया।
इस कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए भी लोगों को पौधों का वितरण किया गया। साथ ही नेफोवा के द्वारा यह संकल्प लिया गया कि इस वर्ष फिर पर्यावरण के संरक्षण में योगदान देते हुए कुल पांच हजार पौधे रोपे जाएंगे। सभी पौधे आसपास के क्षेत्र में रोपे जाएंगे।