सीजीएसटी की बैठक में उद्यिमयों ने कठिनाइयों से मंत्री को अवगत कराया
मंत्री ने कठिनाइयों और समस्याओं के समाधान की किया वादा
मेरठ। मेरठ में सीजीएसटी मेरठ मंडल की बृहस्पतिवार को हुई संवादात्मक बैठक हुई। बैठक के मुख्य अतिथि पंकज चौधरी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री थे। बैठक का उद्देश्य उद्योगपतियों, व्यापारियों एवं उद्योग मंडल और चुनिंदा उद्योग बंधुओ के साथ चर्चा कर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) में आ रही समस्याओं और सुझावों का संज्ञान लेना था।
बैठक में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व भारी रहा जहां नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, मोदीनगर और मुजफ्फरनगर चैप्टर के कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।
नोएडा के उद्यमियों और आईआईए नोएडा चैप्टर का प्रतिनिधित्व चैप्टर अध्यक्ष राहुल जैन ने किया। उन्होंने सभागार में मंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किए। उन्होंने उद्योग जगत में जीएसटी से संबंधित समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया।
आईआईए परिवार की ओर से अजय गुप्ता और पंकज गुप्ता, दोनो पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक ज्ञापन मंत्री सौंपा। ज्ञापन पर मंत्री ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
बैठक में जीएसटी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने जीएसटी पोर्टल पर संचालन संबंधित कठिनाइयों का संज्ञान लेते हुए तुरंत कर्यवाही का वादा किया।