×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडा वेस्ट

ऑटो से रुपये और सामान की चोरी का आरोपी गिरफ्तार

90 हजार रुपये, सोने और चांदी के गहने और ऑटो बरामद

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट थाना बीटा-2 की पुलिस ने ऑटो से नकदी एवं ज्वैलरी आदि की सामान चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से नगदी के साथ कई सामान बरामद हुए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 जून को को थाना बीटा-2 की पुलिस ने ऑटो से नकदी एवं ज्वैलरी आदि सामान चोरी करने के आरोपी कृष्ण निवासी सिंगल पुलिया, भाटी का मकान, चार मूर्ती के पास, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर मूल निवासी गाँव महलकी, थाना जानसठ, जिला मुजफ्फरनगर को थाना क्षेत्र के एनआरआई कट, परी चौक के पास से गिरफ्तार किया है।

क्या हुआ बरामद

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से चोरी किए गए 90 हजार रुपये,  एक मंगलसूत्र व एक अंगूठी दोनों सोने की, पाजेब चांदी की आदि सामान और घटना में प्रयुक्त ऑटो (थ्री व्हिलर) बरामद हुआ है।

घटना का विवरण

पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म का चोर है जो ऑटो में सवारी बैठाकर उनका सामान चोरी कर भाग जाता है। 3 जून को को एक महिला सवारी जो गाजियाबाद से परी चौक के लिए बैठी थी जिसके बैग में 90 हजार रुपये, एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी (दोनों सोने के) और पाजेब (चांदी), कपडे आदि सामान था। सभी सामान को चुराकर कृष्ण मय ऑटो लेकर भाग गया था। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close