जनसुनवाईः थानों में आयोजित किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस
पुलिस अधिकारियों ने सुनीं लोगों की शिकायतें, संवाद भी किए
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस के थानों में आम लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संबंधित थाना क्षेत्र में लोग गए और अपनी समस्याएं बताईं।
कई मामलों का हुआ निस्तारण
गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्रर के निर्देश पर सभी थानों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। थाना फेस-3 पर हुई जनसुनवाई में एक प्रार्थना पत्र और तीन पूर्व के लंबित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण किया गया। इसी के साथ ही चार आइजीआरएस के प्रार्थना पत्रों का भी निस्तारण किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 जून को सभी पुलिस थानों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर थाना फेस-3 पर पीडितों की समस्याओं को सुना गया।
इसी क्रम में डीसीपी नोएडा ने थाना सेक्टर 49 पर आज प्राप्त दो प्रार्थना पत्र तथा तीन आइजीआरएस के प्रार्थना पत्र व डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने थाना बिसरख एवं फेस-2 पर आज प्राप्त तीन प्रार्थना पत्र और एक आइजीआरएस प्रकरण का निस्तारण कराया गया। इनके अलावा डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने थाना दादरी पर जनसुनवाई की। यहां एक आइजीआरएस का निस्तारण कराया गया।
कमिश्ररेट में सभी उच्च अधिकारियों ने जनसुनवाई की। कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर शेष के निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने किया जनसंवाद
पुलिस अधिकारियों ने संपूर्ण समाधान दिवस में आए लोगों से जनसंवाद भी किया गया एवं उनकी सभी शिकायतों को अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु आश्वस्त किया गया।