×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीतिलखनऊ

स्वामित्व योजनाः जिले के हजारों किसान बने अपनी जमीन के मालिक

कार्यक्रम आयोजित कर जनप्रतिनिधियों ने किसानों को सौपें घरौनियों के कागजात

नोएडा। ग्रामीणों को उनके घरों का मालिकाना हक दिलाने के लिए सरकार की स्वामित्व योजना के तहत शनिवार जिलाधिकारी शिविर कार्यालय के सभागार में घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया किया। इस अवसर के मुख्य अतिथि गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ.महेश शर्मा थे। उन्होंने कई किसानों को घरौनी के कागजात सौंपे। इनके अलावा जिले की तीनों तहसीलों में भी यह कार्यक्रम हुआ जिनमें जनप्रतिनिधियों ने घरौनियां किसानों की दी।

 

ग्रामीणों को उनके घरों का मालिकाना हक दिलाने के उद्देश्य से शनिवार को स्वामित्व योजना के तहत लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लाभार्थियों को घरौनी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

34 लाख परिवारों को मिला है योजना का लाभ

लाइव कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए घरौनी कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसकी शुरुआत से लेकर अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 34 लाख परिवारों को इसका लाभ मिल चुका है। उन्होंने कहा कि जिनकी जमीन है आवासीय पट्टा भी अब उनके नाम पर होगा, जिसके चलते वह लोग इस पर लोन लेकर व्यवसाय आदि कर जीवन यापन कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा जमीनी विवाद ही सामने आते थे, इसको लेकर मुकदमेबाजी होती थी और पीढ़ी दर पीढ़ी विवादों में ही बीत जाती थी।

डबल इंजन की सरकार ने समस्या से निजाद दिलाई

मुख्यमत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए तकनीक का बेहतर उपयोग करते हुए यह सभी सुविधाएं यहां पर उपलब्ध कराने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।

गौतमबुद्ध नगर जिले की तीनों तहसीलों में हुआ कार्यक्रम

इसी क्रम में आज डीएम कैम्प कार्यालय के सभागार में जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में स्वामित्व योजना के तहत मुख्य अतिथि सांसद डॉ. महेश शर्मा की उपस्थिति में 15 लोंगो को घरौनियों का वितरण किया गया। जिले में 18 हजार 505 घरौनियां बनकर तैयार हो चुकी है, जिनके सापेक्ष वर्तमान तक 16 हजार से अधिक ग्रामीणों को घरौनियों का वितरण किया जा चुका है।

 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान, एलआरसी राकेश कुमार
और ग्रामीण उपस्थित रहे।

तहसीलों में एसडीएम ने की अध्यक्षता

इसी प्रकार स्वामित्व योजना के तहत जिले की तीनों तहसीलों में उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) की अध्यक्षता में 50-50 घरौनियों का वितरण कार्यक्रम करते हुए दादरी तहसील में विधायक तेजपाल नागर एवं सदर व जेवर में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्राम वासियों को घरौनियों का वितरण किया गया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close