उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

प्रतियोगिता की तैयारी के लिए बाक्सिंग खिलाड़ी ले रहे ट्रेनिंग

चेन्नई आयोजित होगी प्रतियोगिता, उप्र से 52 खिलाड़ी हो रहे पूरी तरह तैयार

नोएडा। मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तर प्रदेश यूथ बॉक्सिंग खिलाड़ियों का शिविर पहली जुलाई तक जारी रहेगा। शिविर की शुरुआत 22 जून से हुई थी। गौतमबुद्ध नगर जिले की उप क्रीडाधिकारी अनीता नागर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला गौतमबुध नगर के मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 22 जून से पहली जुलाई  तक उत्तर प्रदेश यूथ बॉक्सिंग खिलाड़ियों का शिविर आयोजित किया गया है।

उप्र के 52 खिलाड़ी ले रहे प्रशिक्षण

उप क्रीडाधीकारी ने बताया कि शिविर में उत्तर प्रदेश के 52 बॉक्सिंग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उनकी ट्रेनिंग सुबह शाम लगातार चल रही है। उन्होंने बताया कि विगत दिवस जिला पंचायत सदस्य एवं उपाध्यक्ष देव भाटी ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और खिलाड़ियों को आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

चेन्नई में होगी प्रतियोगिता

उन्होंने बताया की सभी खिलाड़ी चेन्नई में होने वाली बॉक्सिंग राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग तथा बालक व बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। बॉक्सिंग प्रशिक्षक ने देव भाटी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विपिन भाटी, निशांत तोंगड़, मोहित भाटी उपस्थित रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close