×
crimeUncategorizedउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, साढ़े 42 लाख का गांजा मिला

डीसीएम गाड़ी में डाक पार्सल में छिपाकर गांजे की हो रही थी तस्करी

नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर थाना फेस-2 नोएडा की पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से गांजे का जखीरा बरामद किया है। बरामद गांजे की कीमत साढ़े 42 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने जिस टाटा डीसीएम से गांजे को लाया जा रहा था उसे भी बरामद कर लिया है।

मैनपुरी का निवासी है आरोपी

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 29 जून को थाना फेस-2 नोएडा की पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर अजीत कुमार निवासी नगला केहरी, थाना बेवर, जिला मैनपुरी को थाना क्षेत्र के पंचशील अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चार कुन्तल 25 किलोग्राम गांजा तथा गांजा तस्करी प्रयोग में लाई जा रही टाटा डीसीएम गाड़ी बरामद की गई है। बरामद गांजे की कीमत लगभग 42 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।

डाक पार्सल में पीछे छिपाकर ले जा रहा था

आरोपी गांजा को टाटा डीसीएम बंद बाडी गाड़ी डाक पार्सल में सामान के पीछे छिपाकर ले जा रहा था।

उड़ीसा से तस्करी होती है गांजे की

गांजा को उडीसा से तस्करी कर दिल्ली, हरियाणा आदि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में सप्लाई कर लाखो की अवैध कमाई करते हैं। पुलिस पकड़े आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को विश्वास है कि पूछताछ और कुछ और खुलासे होंगे और तस्करी से जुड़े लोगों के नाम उजागर होंगे।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close