कोरियन रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था अवैध बार
पुलिस ने रेस्टोरेंट मारे छापे, 14 पेटी कोरियन सहित शराब का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। कोरियन रेस्टोरेंट कू हाउस में अवैध बार चलाया जा रहा था। थाना बीटा-2 पुलिस ने रेस्टोरेंट पर छापे मारकर रेस्टोरेंट के संचालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रेस्टोरेंट से कोरिया की 14 पेटी अवैध बीयर बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बीटा-2 पुलिस ने प्लाट नं0-सात सेक्टर- चाई-3 स्थित कू हाउस रेस्टोरेंट के संचालक कोरियन नागरिक सांगशू कू निवासी सांगवान जिला मशान राज्य कुयांगनम कोरिया वर्तमान पता प्लाट न0-7 से0- चाई-3 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर और सह-अभियुक्त भारतीय नागरिक नन्हें यादव मूल निवासी ग्राम ऊंच गाँव थाना बेलीपार जिला गोरखपुर वर्तमान पता –प्लाट न0-7 सै0- चाई-3 ग्रे0नो0 गौतमबुद्धनगर को 6 पेटी बीयर कोरियन कम्पनी ( कुल 72 बोतल ) सात पेटी बीयर और 18 बोतल किंग फीशर कम्पनी जो दिल्ली में बिकने के लिए मान्य है, कुल 102 बोतल के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि 30 जून को थाना बीटा-2 पुलिस को गस्त के दौरान सूचना मिली कि सैक्टर चाई-3 प्लाट नम्बर 7 स्थित कोरियन रैस्टोरेंट कू हाउस में अवैध विदेशी शराब रखी हुई है। यहां ग्राहकों को विदेशी शऱाब परोसते हैं। सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए बीटा-2 पुलिस टीम रैस्टोरेंट पहुँची और रैस्टोरेंट से होटल मैनेजर सांगशू कू और नन्हें यादव को रैस्टोरेंट में रखी 06 पेटी बीयर ( कुल 72 बोतल) कोरियन कम्पनी, 07 पेटी बीयर ( कुल 84 बोतल) एवं 18 बोतल किंग फीशर कम्पनी कुल 102 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।