×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टहेल्थ

किसी की धड़कन बन जाने से ज्यादा मज़ा किसी की धड़कन बचाने में है

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित किया कार्यक्रम

नोएडा। चिकित्सक दिवस के अवसर पर  स्वैग समूह और नेफोवा की महिलाओं ने कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों के बीच कई सामग्री बांटी। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया था। शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ स्वस्थ्य रहने के गुर भी बताए गए।

इनमें शामिल भावना गौर, बरणाली, अभिरुचि, निधि जैसवाल, शालिनी, शिप्रा, सारिका, एकता, कल्पना, नीतू चौहान, अविषा, ज्योति, जया और मानवी सभी ने एकजुट होकर 12 किलो आम, पांच दर्जन केले, बिस्कुट, जूस, और फ्रूटी, चॉकलेट बाँटकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इसी के साथ ही बच्चों को टूथब्रश और दंत मंजन पेस्ट दिए गए।

इस अवसर शिविर भी लगाया गया। शिविर में 11 एवेन्यू की निवासी फोर्टिस हॉस्पिटल की दन्त चिकित्सक अदिति गर्ग (गोल्ड मेडलिस्ट) ने बच्चों के दाँतों की जाँच की और उन्हें दन्त  स्वास्थ्य सम्बन्धी निर्देश दिए ।

डॉक्टर लवीना (डायटीशियन) ने बच्चों के स्वास्थ की जाँच की और सन्तुलित आहार व सेहतमंद भोजन का महत्व समझाया।

डॉक्टर अभिरुचि सिंघाई (गोल्ड मेडलिस्ट) न्यूरोपीड स्पेशलिस्ट ने दैनिक जीवन से सम्बंधित शारीरिक पोषण सम्बंधित सुरक्षा की बातें सिखाई। इनमें ठीक से हाथ धोना, रोज़ नहाना आदि शामिल है।

नेफोवा फाउंडेशन सर्व शिक्षा अभियान की कॉर्डिनेटर रंजना भारद्वाज और पल्लवी ने जरूरतमन्द बच्चों को सुरक्षा संबंधित कई बातें सिखाईं।

इस अवसर पर कहा गया कि ऊपर वाले ईश्वर एक बार जन्म देते हैं लेकिन बार-बार अमूल्य जान को बचाता है वो इंसान जो कहलाता है धरती का भगवान।

इस अवसर पर सभी डॉक्टरों को जीवन रक्षा के लिए धन्यवाद दिया गया और कहा गया कि वास्तव में वे ईश्वर का रूप हैं जो खुद को संकट में डालकर  दूसरों की जीवन बचाते हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close