×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

तैयारीः पौधारोपण कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी ने किया जमीन का निरीक्षण

वन महोत्सव के तैयारियों की बैठक में की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

नोएडा। मंगलवार से शुरू हो रहे महोत्सव के पहले दिन पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिले के नोडल अधिकारी नरेन्द्र भूषण की अध्यक्षता में यहां तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने बैठक में लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने बैठक में जिले से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने और कार्यक्रम को जनांदोलन बनाने की अपील की।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक ही दिन में 25 करोड पौधारोपण का निर्धारित कर चुके हैं। इसे सफल बनाने के लिए पर्यावरण एवं जल वायु परिवर्तन कार्यक्रम कार्यावयन अनुभाग ने नरेन्द्र भूषण, प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग को गौतमनगर जिले का नोडल अधिकारी नामित किया है। इसी क्रम में नरेन्द्र भूषण ने पिछले दिनों जिला गौतमबुद्धनगर में कार्यक्रम की रणनीति तथा तैयारी की समीक्षा बैठक की थी। बैठक में गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एलवाई, मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरणों के अधिकारी बैठक में शामिल थे। बैठक में नोडल अधिकारी ने अन्य विभागों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष वन विभाग की नर्सरी से संबंधित विभागों को पौध आपूर्ति रोपण की व्यवस्था जियो टैगिंग आदि तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए गए कि पौधारोपण कार्यक्रम को व्यापक जनसहभागिता हासिल कर एक जन आंदोलन के रूप में क्रियान्वित किया जाए तथा कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियों को जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से प्रसारित कराया जाए। उन्होंने पौधरोपण की तैयारी की समीक्षा के दौरान तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया एवं पौधारोपण के लक्ष्य को शतप्रतिशत हासिल करने के लिए अधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

इसी प्रकार नरेन्द्र भूषण ने सोमवार को जिला गौतमबुद्धनगर में कार्यक्रम की रणनीति तथा तैयारी सेक्टर-136 नोएडा ग्रीन बेल्ट शक्ति वन, सेक्टर-15 डूब क्षेत्र तथा अन्य क्षेत्रों का मौके की स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रमोद कुमार प्रभागीय वनाधिकारी गौतमबुद्धनगर, इन्दु प्रकाश निदेशक उद्यान, नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देश दिये कि वृक्षारोपण कार्य ससमय प्रारम्भ कर लिया जाये ताकि प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। जन सामान्य को वन महोत्सव की महत्ता के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया तथा जनमानस को वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक जन आंदोलन के रूप में मनाये जाने की अपील की गयी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close