सराहनीयः टप्पेबाजी कर ज्वैलरी की दुकान में चोरी करने वाला सरगना गिरफ्तार
बेटे और साथियों के साथ मिलकर बनाया था गिरोह, बेटा और साथी फरार
नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की थाना सेक्टर-20 नोएडा की पुलिस ने अट्टा मार्केट में ज्वैलरी शॉप पर टप्पेबाजी कर सोने के गहने चुराने के मामले का पर्दाफास कर दिया है। यही नहीं पुलिस वारदात से पर्दा उठाते हुए टप्पेबाज गिरोह के सरगना गिरफ्तार को गिऱफ्तार कर लिया है। उसके पास पुलिस ने 160 ग्राम सोना भी बरामद कर लिया है। घटना का पर्दाफास करने वाली पुलिस टीम को उप पुलिस कमिश्नर ने 10 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरुस्कृत किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस ने थाना क्षेत्र के इन्दिरा मार्केट के पास से अट्टा मार्केट में ज्वैलरी शॉप पर टप्पेबाजी कर सोने के गहने की चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा कर गिरोह के सरगना नजफ अली उर्फ काले ईरानी निवासी मुरली नगर करौंद, थाना निशान्तपुरा, जिला भोपाल (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने 160 ग्राम पिंघला हुआ सोना बरामद किया है।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार गैंग का सरगना ने बताया है कि उसका एवं उसके पुत्र अली हैदर, साथी शरताज अली निवासी मुरली नगर, करौंद, थाना निशान्तपुरा, जिला भोपाल मध्य प्रदेश का एक गिरोह है। यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) एवं अन्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में जाकर ज्वैलर्स की दुकानों पर दुकान के मालिक एवं स्टाफ का ध्यान भ्रमित कर ज्वैलरी चोरी करते है। नजफ अली उर्फ काले ईरानी सबसे पहले रैकी करता है कि ऐसी कौन सी ज्वैलरी शॉप है, जिनमे कम स्टाफ है तथा जिन्हें आसानी से भ्रमित किया जा सकता है। इसके अलावा उस दुकान से चोरी कर आसानी से बच के निकलने का रास्ता साफ है। इसके बाद अली हैदर एवं शरताज अली ज्वैलरी शॉप पर पहुंचकर दुकान मालिक एवं स्टाफ का ध्यान भ्रमित कर ज्वैलरी चोरी कर लेते हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शातिर चोर है। उसने 14 जून को को अट्टा मार्केट से ज्वैलर्स के यहां टप्पेबाजी कर ज्वैलरी चोरी करने की घटना अपने पुत्र अली हैदर एवं साथी शरताज अली के साथ करना स्वीकार किया है। इस घटना के सम्बन्ध में थाना सेक्टर 20 नोएडा पर मु0अ0सं0 246/2022 धारा 420/379 भादवि पंजीकृत है। साथ ही यह भी बताया कि उसका पुत्र अली हैदर चोरी किए गए आभूषणों को पिघलाकर बिस्किट के रूप में रखवा लेता है ताकि पुलिस आभूषणों की बरामदगी न कर सके और मौका मिलने पर आभूषण पिघलाकर तैयार किए गए बिस्किट को सुविधानुसार बेचा जा सके। आज बरामद हुआ सोने के बिस्कुट भी अट्टा मार्केट से की गई चोरी ज्वैलरी का पिघला हुआ है तथा शेष पिघला हुआ सोना अली हैदर एवं शरताज अली के पास है। आज नजफ अली उर्फ काले ईरानी, अली हैदर एंव शरताज अली इन्द्रा मार्केट में ज्वैलर्स के यहां टप्पेबाजी कर ज्वैलरी चोरी करने आए थे तथा घटना को अंजाम देने के लिए टेम्पो की तलाश कर रहे थे। नजफ अली उर्फ काले ईरानी की गिरफ्तारी के दौरान ही इसका पुत्र अली हैदर एवं साथी शरताज अली फरार हो गया है। गिरफ्तार अपराधी एवं फरार अभियुक्त शातिर चोर हैं, इनके द्वारा दिल्ली-एनसीआर एवं छत्तीसगढ में ज्वैलरी शॉप ध्यान भ्रमित कर चोरी की वारदातें की गई है, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, यूपी, दिल्ली में लगभग 26 मुकदमे पंजीकृत है। इनका अन्य आपराधिक इतिहास संकलित किया जा रहा है।