गौतमबुद्ध नगर जिले में 13 अगस्त को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
विभिन्न तरह के वादों के अलावा आपसी समझौते से निस्तारित किए जाएंगे वाद
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में अगले की 13 अगस्त को जिला गौतमबुद्धनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन मुख्यालय एवं तहसील न्यायालयों में होगा। इस बारे में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव शिवानी त्यागी ने यह जानकारी दी।
इस तरह के वाद होंगे निस्तारित
उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक मामलें, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के मामलें, बिजली और पानी से संबंधित मामलें, धारा 138 एनआईएक्ट के वाद, भू-राजस्व वाद, सेवा संबंधित मामले एवं प्री-लिटीगेशन मामलों के साथ ही सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण योग्य अन्य विवाद जिसमें पक्षकार पारस्परिक सद्भावना के अधीन संधि के लिए इच्छुक हो, वे मामले राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किए जाएंगे।
संबंधित अधिकारी अपनी तैयारी पूरी कर लें
उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाली लोक अदालत को जिले में सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों अपनी विभागीय तैयारियां पूरा करने की कार्यवाही समय रहते कर लें, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण संभव हो सकें।