×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

विश्वासघातः मालिक लघुशंका करने निकला तो कार लेकर भाग गया ड्राइवर

पुलिस ने ड्राइवर समेत उसके रिश्तेदारों को दबोचा, कार, लाखों रुपये और मोबाइल बरामद

ग्रेटर नोएडा। आखिर किस पर विश्वास करें। भरोसाकर किसी को नौकरी दें और वही धोखा दे दे तो इसे क्या कहेंगे। ऐसा ही हुआ संजीव कुमार अग्रवाल के साथ। वे अपनी कार से ड्राइवर के साथ अनूप शहर जा रहे थे। रास्ते में लघुशंका के लिए रुके तो कार ड्राइवर लेकर भाग गया। कार में संजीव के लाखों रुपये, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान थे। बाद में पुलिस ने कार के ड्राइवर को उसके रिश्तेदारों समेत गिरफ्तार कर लिया।

 

क्या है मामला

मामला है थाना दादरी क्षेत्र का। 6 जुलाई यानी बुधवार को थाना दादरी पुलिस को संजीव कुमार अग्रवाल निवासी द्वारका दिल्ली ने लिखित तहरीर दी कि वे और उनका ड्राइवर सोनू चौहान क्रेटा कार से दिल्ली से अनूप शहर के लिए जा रहे थे। करीब 9.00 बजे पैरिफेरल से नीचे उतरकर लुहारली टोल की ओर कुछ दूर चलते ही उन्होंने ड्राइवर से कहा कि मुझे लघुशंका करने जाना है। गाडी साइड मे लगा दो। ड्राइवर सोनू ने गाडी साइड में लगा दी। वे लघुशंका करने चले गए। इसी बीच ड्राइवर सानू मेरी गाडी क्रेटा को लेकर भाग गया। कार में मेरे 18 लाख रूपये, लैपटोप और मोबाइल आदि कागजात थे।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

इस सूचना पर थाना दादरी पर मु०अ०सं० 358 / 2022 धारा 406 भादवि दर्ज कर मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी। ड्राइवर को पकड़ने, कार और माल माल को बरामद करने के लिए उच्चाधिकारियों ने एक टीम का गठन किया।

रिश्तेदारों समेत सोनू को दबोचा गया

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार 7 जुलाई को टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ड्राइवर सोनू कार एवं माल सहित अपने रिश्तेदारों के साथ मथुरा की ओर गया है जो वहां से कही दूर निकलने की फिराक में है। इस घटना को ड्राइवर सोनू, उसकी पत्नी तथा सोनू का बहनोई एवं बहन ने योजनाबद्ध तरीके से अन्जाम दिया है। सूचना पर पुलिस टीम बिना किसी देरी के मथुरा के लिए रवाना हो गई। सूचना के अनुसार मथुरा के सूर्यनगर कालोनी मे स्थित सोनू के बहनोई कर्णवीर सिंह के आवास के पास से क्रेटा गाडी मे बैठे ड्राइवर सोनू चौहान, उसकी पत्नी पुष्पा, बहनोई कर्णवीर और सोनू की बहन वेता सिंह को समय 9.30 बजे क्रेटा कार, 81 लाख 68 हजार रुपये, लैपटोप, मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया।

रिश्तेदारों को शामिल होना कबूला

पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ मे चारों गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि इस साजिश में चारों लोगों ने दिल्ली के उत्तम नगर में ड्राइवर सोनू चौहान के किराये के कमरे पर बनाई थी। गिरफ्तार आरोपियों अभियुक्तो को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस कर रही है।

मूल रूप से फर्रूखाबाद का निवासी है सोनू

सोनू मूल मूल रूप से ग्राम गंगा दरवाजा थाना कायमगंज जिला फर्रूखाबाद का निवास है। वह वर्तमान में गली नं0 10 मकान नं0 56ए विश्वास नगर, उत्तमनगर दिल्ली में रह रहा था।

सोनू का बहनोई कर्णवीर सिंह ग्राम नंगला जयराम थाना कागरौल जिला आगरा का मूल निवासी है। वह भी गली नं0 एक मकान नं0 53ए विश्वास नगर उत्तमनगर दिल्ली में रहता है। दोनों की पत्नियां अपने-अपने पतियों के ही साथ रहती थीं।

टीम को 50 हजार का पुरस्कार

अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था गोतमबुद्धनगर ने 50000 रूपये का नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की है।

टीम में शामिल लोग

निरीक्षक राकेश कुमार थाना दादरी, उप निरीक्षक वरुण पंवार, उप निरीक्षक अनू प्रताप सिंह, उप निरीक्षक सोनू कुमार, हेड कास्टेबल सोनू राठी क्राइम ब्रान्च, कांस्टेबल संजीव कुमार, कांस्टेबल विवेक कुमार, कांस्टेबल प्रियान्शी टीम में शामिल थीं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close