Uncategorized

कोरोना को बढ़ता देख रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट का किराया बढ़ाया।

मुरादाबाद डिवीज़न के आंतर्गत बरेली जंक्शन पर प्लेटफार्म की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये तक कर दी गई है और टिकट की बिक्री शुरू कर दी गई है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुए. इस व्यवस्था को लागू कर दिया गया है. ट्रेनों के चालू होने पर स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए पहले प्लेटफार्म टिकटों को बंद कर दिया गया था। लेकिन जैसे जैसे ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ वैसे वैसे व्यवस्था को रेलवे द्वारा आगे बढ़ाया गया।

फेडरल भारत डेस्क : बात करें मुरादाबाद मंडल के अधीन आने वाले मुख्य रेलवे स्टेशनों की तो मुख्य स्टेशनो पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री नए रेट से शुरू हो गई है। रेलवे द्वारा इस व्यवस्था को कोरोना के बढ़ते हुए कहर को देखते हुए। प्लेटफार्म टिकट के दामों को 5 गुना अस्थायी रूप से लागू करने का फैसला लिया गया है। जिससे रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रण किया जा सके। बाकी अन्य बड़े स्टेशनो पर ये व्यवस्था पहले ही लागू हो चुकी है। बात करें बीते साल कि तो 22 मार्च 2020 से प्लेटफार्म टिकट कि बिक्री पर रेल मंत्रालय द्वारा रोक लगा दी गई थी थी। जिस कारण प्लेटफार्म पर केवल उन्हीं की एन्ट्री होती थी जिनके पास कंफर्म टिकट होता था।

होली पर बढ़ती स्टेशनों पर भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसला।

त्यौहार पर अक्सर लोग अपने घरों को जाते हैँ होली का त्यौहार पास में है। इसे देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इसके साथ साथ कोरोना संक्रमण का भी खतरा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में देखते हुए महंगे प्लेटफार्म टिकट की बिक्रीकरण शुरू करने का फैसला रेलवे ने लिया है ताकि रेलवे स्टेशन पर अवश्यकता से ज्यादा भीड़ न हो पाए।

पैसेंजर ट्रेनों में मेल एक्सप्रेस का किराया।

कोरोना के कहर के बीच होली के लिए रेलवे पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों का नाम देकर चलाया जा रहा है। परन्तु रेल यात्रियों को लोकल की जगह मेल और एक्सप्रेस ट्रेन का किराया देना पड़ रहा है। ट्रेनों का किराया इतना बढ़ने से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उनकी जेब पर काफी असर पड़ रहा है।

सर्वेश कुमार

Tags

Related Articles

Back to top button
Close