crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

वॉयरलः हिस्ट्रीशीटर ने मस्जिद के बाहर की नोटों की बारिश

लूटने की मची थी होड़, खूब वॉयरल हो रहा वीडियो, पुलिस जांच में जुटी

ग्रेटर नोएडा शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ग्रेटर नोएडा के कस्बा दादरी की मस्जिद के बाहर हिस्ट्रीशीटर शाहिद मेवाती ने जमकर नोट बिखेरे। सोशल मीडिया पर मेवाती के नोट बिखेरते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से अपील कि थी कि वे क्षेत्र और प्रदेश में शांतिपूर्वक त्यौहार मनाएं। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए थे कि वे त्यौहारों को शांति पूर्क मनवाएं। इसके विपरीत यहां हिस्ट्रीशीटर ने नोटों को बारिश कर उन्हें अपने पक्ष में करने की कोशिश की।

नोटों को लूटने की मची थी होड़

दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे की मस्जिद के बाहर हिस्ट्रीशीटर शाहिद मेवाती ने नोटों खूब नोट उड़ाए। नोट की लोगों में लूटने की होड़ मची थी। शाहिद मेवाती को दूसरे नाम एसएसएस से भी जाना जाता है।

चेयरमैन का चुनाव लड़ना चाहता है

सूत्रों की माने तो शाहिद मेवाती  चेयरमैन का चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इसी कवायद में वह मतदाताओं को लुभाने लुभाने की कोशिश में नोटों की बारिश कर रहा है। जुम्मे की नमाज के बाद हिस्ट्रीशीटर शाहिद मेवाती ने मस्जिद के बाहर नोटों की बारिश की अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वॉयरल हो रहा है।

फेडरल भारत पुष्टि नहीं करता

फेडरल भारत इस वीडियो की पुष्टि तो नहीं करता लेकिन यह कस्बा दादरी के मस्जिद के बाहर का सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल वीडियो सामने आया है। वास्तविकता का पता तो जांच के बाद ही लगेगा।

गंभीर धाराओं में कई मुकदमे हैं दर्ज

हिस्ट्रीशीटर शाहिद मेवाती पर जान से मारने और जान से मारने की धमकी, लूट के कई मुकदमें दर्ज हैं। यह कस्बा दादरी थाने का  हिस्ट्रीशीटर है।

पुलिस जांच में जुटी

दूसरी ओर दादरी थाने की पुलिस ने अब इस पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इसमें वॉयरल वीडियो भी शामिल है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close