अजनारा होम्स में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम संपन्न
नोएडा वेस्ट : नोएडा एक्सटेंशन की अजनारा होम्स सोसाइटी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महाराणा प्रताप शाखा की ओर से गुरु दक्षिणा कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज के सामने पुष्प अर्पित कर गुरु पुजन किया और समर्पण भाव के साथ यथाशक्ति यथाभक्ति भगवा ध्वज को गुरु मानते हुए गुरु दक्षिणा दी।
कार्यक्रम में बौद्धिक देते हुए जन शिक्षण समिति के अध्यक्ष और पांच साल संघ के प्रचारक रह चुके हरीश वार्ष्णेय ने गुरु दक्षिणा के बारे में बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किसी व्यक्ति के बजाय भगवा ध्वज को अपना गुरु माना क्यूंकि भगवा ध्वज भारतीय संस्कृति और धर्म का प्रतीक है।
उन्होंने राष्ट्र और राज्य की संकल्पना को बहुत ही रोचक ढंग से स्वयंसेवकों के सामने रखा। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्यप्रणाली और गुरुदक्षिणा के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने जोर दिया कि देशवासियों को संस्कृत को हिंदी के बाद दूसरी भाषा के रूप मे मान्यता दिलाने के लिए प्रयत्न करना चाहिए, क्यूंकि संस्कृत ही एक ऐसी भाषा है कि जिसका प्रयोग पूरे भारत मे यज्ञ कार्यों एवं धार्मिक अनुष्ठानों में होता है। यह सर्व मान्यताप्राप्त भाषा है।
कार्यक्रम में संघ दृष्टि से भगत सिंह नगर के सरसंघचालक शिवकुमार, नगर सह बौद्धिक प्रमुख योगेंद्र और अजनारा होम्स सोसाएटी के स्वयंसेवकगण उपस्थित थे।