×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा में मोबाइल लूटने वाले बड़े गैंग का पर्दाफाश, 15 मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद

नोएडा : नोएडा पुलिस ने एक ऐसे लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश किया है जो राहगीरों का मोबाइल लूटकर सस्ते दाम पर बेच देते थे। पकड़े गए बदमाशों पर एनसीआर के कई थानों में मुकदमें दर्ज़ हैं।
नोएडा सेक्टर-63 पुलिस ने आकाश चौहान पुत्र उमेश, दिलशाद पुत्र नईम,रवि सिसौदिया पुत्र राजू, सुशील मिश्रा उर्फ अतुल पुत्र जयप्रकाश और सूरज जोशी पुत्र राजेश को थाना क्षेत्र के सब्जी मण्डी चौकी क्षेत्र सी ब्लॉक से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी/लूट के 15 मोबाइल, 02 अवैध तमन्चे , 2 जिंदा कारतूस, 2 अवैध चाकू तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आकाश चौहान व रवि सिसौदिया ने पुलिस को बताया कि एक बाइक चार दिन पहले ज्वाला नगर, दिल्ली से चोरी की थी। आकाश व रवि ने नौ जुलाई को सेक्टर-63 में पानी की टंकी के पास से एक युवक से मोबाइल लूटा था। दिलशाद और सूरज जोशी ने पुलिस को बताया कि दोनों ने गाजियाबाद से बाइक चोरी की थी। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि नोएडा, दिल्ली, गाजियावाद व आस-पास के इलाकों में मोबाइल फोन छीनने व चुराने का वह काम करते हैं तथा इन मोबाइल फोनों को वह लोग राह चलते गरीब व मजदूर किस्म के लोगों को सस्ते दाम में बेच देते है। उनका एक अन्य साथी शकील उर्फ अकील चोरी के मोबाइल को बेचता है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है

बदमाशों का विवरण

1-आकाश चौहान पुत्र उमेश निवासी गली नं0-06, ज्वालानगर विवेक बिहार, शाहदरा।
2-दिलशाद पुत्र नईम निवासी छिजारसी, सेक्टर-63, नोएडा।
3-रवि सिसौदिया पुत्र राजू निवासी सिकन्दरपुर थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद।
4-सुशील मिश्रा उर्फ अतुल पुत्र जयप्रकाश निवासी छिजारसी, सेक्टर-63, नोएडा।
5-सूरज जोशी पुत्र राजेश निवासी छिजारसी सेक्टर-63, नोएडा।

अभियुक्त आकाश का अपराधिक इतिहास

1-मु0अ0सं0 82/15 धारा 392/34/411 भादवि थाना विवेक बिहार, शाहदरा, दिल्ली।
2-मु0अ0सं0 32/15 धारा 457/380/34 भादवि थाना विवेक बिहार, शाहदरा, दिल्ली।
3-मु0अ0सं0 50/15 धारा 457/380/34 भादवि थाना विवेक बिहार, शाहदरा, दिल्ली।
4-मु0अ0सं0 51/15 धारा 457/380/34 भादवि थाना विवेक बिहार, शाहदरा, दिल्ली।
5-मु0अ0सं0 63/15 धारा 457/380/34 भादवि थाना विवेक बिहार, शाहदरा, दिल्ली।
6-मु0अ0सं0 92/15 धारा 380/34 भादवि थाना विवेक बिहार, शाहदरा, दिल्ली।
7-मु0अ0सं0 07/15 धारा 457/380 भादवि थाना विवेक बिहार, शाहदरा, दिल्ली।
8-मु0अ0सं0 59/15 धारा 457/380 भादवि थाना विवेक बिहार, शाहदरा, दिल्ली।
9-मु0अ0सं0 77/15 धारा 457/380 भादवि थाना विवेक बिहार, शाहदरा, दिल्ली।
10-मु0अ0सं0 31/15 धारा 457/380/34 भादवि थाना विवेक बिहार, शाहदरा, दिल्ली।
11-मु0अ0सं0 62/15 धारा 457/380 भादवि थाना विवेक बिहार, शाहदरा, दिल्ली।
12-मु0अ0सं0 26/15 धारा 380 भादवि थाना विवेक बिहार, शाहदरा, दिल्ली।
13-मु0अ0सं0 68/15 धारा 457/380 भादवि थाना विवेक बिहार, शाहदरा, दिल्ली।
14-मु0अ0सं0 743/15 धारा 392/394/34 भादवि थाना विवेक बिहार, शाहदरा, दिल्ली।
15-मु0अ0सं0 340/17 धारा 394/397/34 भादवि व 25 शस्त्र अधि0 थाना विवेक बिहार, शाहदरा, दिल्ली।
16-मु0अ0सं0 1400/18 धारा 379/411 भादवि थाना विजयनगर, गाजियाबाद।
17-मु0अ0सं0 1496/18 धारा 398/401 भादवि थाना विजयनगर, गाजियाबाद।
18-मु0अ0सं0 1501/18 धारा 25 शस्त्र अधि0 थाना विजयनगर, गाजियाबाद।
19-मु0अ0सं0 245/22 धारा 411/414 भादवि थाना सेक्टर-63, नोएडा।
20-मु0अ0सं0 246/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर 63, नोएडा।

अभियुक्त रवि सिसोदिया का अपराधिक इतिहास

1-मु0अ0सं0 658/18 धारा 307/34/414 भादवि थाना लिंक रोड, गाजियाबाद।
2-मु0अ0सं0 660/18 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना लिंक रोड, गाजियाबाद।
3-मु0अ0सं0 245/22 धारा 411/414 भादवि थाना सेक्टर-63, नोएडा।
4-मु0अ0सं0 247/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-63, नोएडा।

अभियुक्त दिलशाद का अपराधिक इतिहास

1-मु0अ0सं0 245/22 धारा 411/414 भादवि थाना सेक्टर-63, नोएडा।
2- मु0अ0सं0 248/22 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना सेक्टर-63, नोएडा।

अभियुक्त सूरज का अपराधिक इतिहास

1-मु0अ0सं0 245/22 धारा 411/414 भादवि थाना सेक्टर-63, नोएडा।
2-मु0अ0सं0 249/22 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना सेक्टर-63, नोएडा।

अभियुक्त सुशील मिश्रा का अपराधिक इतिहास

1-मु0अ0सं0 245/22 धारा 411/414 भादवि थाना सेक्टर-63, नोएडा।

बरामदगी का विवरण 

1-लूट/चोरी के 15 मोबाइल फोन अलग-अलग कम्पनी के
2-02 अवैध तमंचे .315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस .315 बोर।
3-02 अवैध चाकू
5-घटना में प्रयुक्त चोरी की 02 मोटरसाइकिल

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close