नोएडा में एक ओर श्रम कार्यालय खोलने की उठी आवाज, श्रमिक नेताओं ने एडिशनल कमिश्नर के सामने उठाया मुद्दा
मेरठ में श्रमिक नेताओं ने मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन एडिशनल कमिश्नर को सौंपा।
नोएडा : गौतमबुद्धनगर के श्रमिक नेताओं ने श्रम बंधुओं की समीक्षा बैठक में एक और श्रम कार्यालय खोलने की मांग एडिशनल कमिश्नर के सामने उठाई है।
बुधवार को मेरठ में श्रमिक नेताओं ने मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन एडिशनल कमिश्नर को सौंपा। मेरठ में बुधवार को आयोजित श्रम बंधु की मंडलीय समीक्षा बैठक सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, एचएमएस महामंत्री आरपी सिंह चौहान व बीएमएस की प्रतिनिधि सुरेन्द्र प्रजापति ने हिस्सा लिया। बैठक में जनपद गौतम बुद्ध नगर के श्रमिकों की ज्वलंत समस्याओंको उठाया और उनका समाधान करने की मांग एडिशनल कमिश्नर से की।
श्रमिक नेताओं ने बैठक में कहा कि नोएडा में हज़ारों औधोगिक विवादों पर केवल एक श्रम कार्यालय और एक पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति की गयी है, जो केवल तीन दिन नोएडा में बैठते हैं। श्रमिक नेताओं ने एक और श्रम कार्यालय खोलने की मांग उठाई।
संविदा कर्मचारियों को नहीं होता बोनस का भुगतान, जांच की मांग
श्रमिक नेताओं ने संविदा कर्मचारियों को बोनस नहीं मिलने की शिकायत की। श्रमिक नेताओं ने कहा कि नोएडा में संविदा कर्मचारियों की भरमार है, कारखानों में बोनस नहीं मिलता है।इसकी जांच कराई जाए।