प्रशिक्षणः कॉप कटिंग प्रयोगों की प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
संबंधित अधिकारियों ने योजना के बारे में प्रशिक्षुओं को दी विस्तृत जानकारी
नोएडा। जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में शुक्रवार को मंडलीय सांख्यिकी अधिकारी एसपी नैन की अध्यक्षता में क्रॉप-कटिंग प्रयोगशाला का प्रशिक्षण का समापन हो गया। इस शिविर में प्रशिक्षण लेने वाले लोगों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
खरीफ 2022-23 में होने वाली क्रॉप कटिंग प्रयोगों के अन्तर्गत जनपदीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मण्डलीय सांख्यिकी अधिकारी एसपी नैन ने जिले की तहसीलों से आए समस्त राजस्व निरीक्षकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत होने वाली क्रॉप कटिंग के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंनें बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इसके अंतर्गत होने वाली क्रॉप कटिंग के द्वारा ही कृषकों को होने वाली क्षतिपूर्ति का अनुमान लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में सभी सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा शत-प्रतिशत क्रॉप कटिंग स्मार्ट फोन के माध्यम से सीसीई एग्री एप के द्वारा सुनिश्चित किया जाए। मण्डलीय सांख्यिकी अधिकारी द्वारा टीआरएस योजना बाजार भाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा टीआरएस की पड़ताल समाप्त होने के तुरन्त बाद 25 प्रतिशत तालिकाएं भूलेख कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया गया ताकि जनपद का त्वरित अनुमान समय से कृषि निदेशालय प्रेषित किया जा सकें।
इस प्रशिक्षण में राजस्व निरीक्षक भूलेख, अपर सांख्यिकी अधिकारी डा0 अलका चौहान, एनएनएस से वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी विवेकानन्द, सभी राजस्व निरीक्षक, कम्प्यूटर ऑपरेटर अनुराग गौड़ एवं बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि आदि शामिल थे।