दगाबाजीः दोस्त दारू पीकर गाली देता था, उतार दिया मौत के घाट
दोनों अक्सर साथ में पीते थे दारू, पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, जेल भेजा
नोएडा। थाना बादलपुर की पुलिस ने हत्या की घटना में आरोपी एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए मोटर साइकिल को बरामद कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि 14 जुलाई को थाना बादलपुर की पुलिस ने थाना बादलपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 205/2022 धारा 302/120बी भादवि में वांछित आरोपी सागर उर्फ गोलू निवासी ग्राम कुडीखेड, थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के एनटीपीसी कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। गोलू के पास से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद कर लिया गया है।
क्या थी घटना, कैसे हुई मौत
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मरने वाले भूप सिंह को पहले से जानता था। उसका भूप सिंह के साथ उठना बैठना था। वे लोग साथ बैठकर कई बार दारू भी पी चुके हैं। भूप सिंह अक्सर दारू पीने के बाद गोलू से गाली गलौच करने लगता था। उस बात पर उन दोनों का झगडा भी होता था। तभी गोलू ने ठान लिया था कि उसे भूप सिंह को मारना है। 13 जून को गोलू गांव से निकला तो उसे भूप सिंह मिल गया जो दारू पी रहा था। उसने दारू पीने के लिए गोलू से भी कहा। गोलू उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर ठेके से दारू ली। दारू पीने के बाद वह भूप सिंह को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर अम्बुजा फैक्ट्री के कच्चे वाले रास्ते पर लेकर गया जहां उसने दीवार के पास पडी ईंट तुरन्त उठाकर जान से मारने की नीयत से भूप सिंह के सिर में कई बार मारी, जब ईंट टूट गई तो उसने एक पत्थर का टुकडा उसके सिर में मारा जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उसकी मौत के बाद गोलू वहां से भाग गया था।