उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

श्रमिक बाल श्रम कराने से अलग रहें, इसे करें हतोत्साहित

मेसर्स लक्सर इंटरनेशनल प्रा.लिं में आयोजित किया विधिक साक्षरता शिविर

नोएडा। मेसर्स लक्सर इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में काम कर रहे श्रमिकों के बीच विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्रमिकों को कानून से संबंधित कई जानकारी दी गई।

गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला न्यायाधीश अवनीश सक्सेना के दिशा-निर्देशन में तथा शिवानी त्यागी, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतबुद्वनगर की अध्यक्षता में शुक्रवार को दोपहर साढ़े 12 बजे मेसर्स लक्सर इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, फेस-2, नोएडा में काम कर रहे श्रमिकों के बीच विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सचिव शिवानी त्यागी ने बताया कि बाल श्रम एवं बाल-मजदूरी की समस्या और उससे निजात दिलाने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। शिविर में आए श्रमिकों को किसी भी प्रकार की बाल श्रम करने तथा कराने से अलग रहने तथा रोकने के लिए जागरूक किया गया। शिविर में श्रमिक व कारखानों के संदर्भ में अधिनियमित कानूनों यथा औद्योगिक विवाद अधिनियम, ट्रेड यूनियन अधिनियम, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, समान कार्य हेतु समान वेतन आदि विषयों पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला गया।

शिविर में श्रम विभाग की ओर से उपस्थित श्रम पर्वतन अधिकारी अनुज वर्मा ने उ0प्र0 सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों के लिये संचालित योजनाओं जैसे श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा योजना, गनेश शकर विद्यार्थी पुरस्कार राशि योजना, राजा हरिशचन्द्र मृतक आश्रित सहायता योजना, डा0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना, महादेवी वर्मा श्रमिक पुस्तक क्रय धन योजना, आदि के बारे में विस्तृत जानकरी दी गई।

शिविर में शिवानी त्यागी, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर, अनुज वर्मा, श्रम पर्वतन अधिकारी, मदन सिंह, सीनियर मैनेजर, जानसन पी थामस, प्लांट हेड, मैसर्स लक्सर इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड एवं अधिक संख्या में पुरुष एवं महिला श्रमिक उपस्थित रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close