crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

गुंडागर्दीः घर के बाहर बैठे युवक पर गोली चलाई

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो, पीड़ित ने थाने में दी शिकायत

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में घर के बाहर बैठे युवकों पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। दबंगों द्वारा की गई फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच हो रही है। अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया डाएगा।

 

पृथला गांव के एसके ब्लॉक में घर के बाहर बैठे युवकों पर दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने कार में आकर फायर कर दिया। गोली चलने से पीड़ित व्यक्ति बाल-बाल बच गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना सेक्टर 113 में दी। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है।

मामला नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के पृथला गांव के एस के ब्लॉक का है जहां पर कुछ युवक कार से आते हैं और घर के बाहर बैठे युवकों पर बेझिझक फायरिंग करते हैं

फायरिंग करने के बाद आरोपी फरार हो जाते हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सेक्टर 113 थाना प्रभारी का कहना है कि वीडियो के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

पीड़ित अंकित कुमार ने प्रमोद यादव के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत में जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close