उप चुनावः क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत के रिक्त पदों को भरने के लिए 4 अगस्त को डाले जाएंगे वोट
उप्र राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की, 20 जुलाई को उम्मीदवार भरे सकेंगे अपना नामांकन पत्र
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में क्षेत्र पंचायत तथा ग्राम पंचायत के सदस्यों के रिक्त पदों को भरने के लिए उप चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार रिक्त पदों को भरने के लिए मतदान चार अगस्त को सुबह सात बजे से होगा।
21 जुलाई को होगी भरे गए नामांकन पत्रों की जांच
राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) सुहास एलवाई के निर्देशों के क्रम में गौतमबुद्ध नगर में क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत के सदस्यों के रिक्त पदों को भरने के लिए उप चुनाव की जारी अधिसूचना के अनुसार 20 जुलाई को पूर्वाह्न 10 से शाम चार बजे तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 21 जुलाई को पूर्वाह्न 10 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी।
पांच अगस्त को होगी मतों की गणना
जारी अधिसूचना के अनुसार 22 जुलाई को पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन अपराह्न तीन बजे के बाद से प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आबंटित किए जाएंगे। चार अगस्त को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। पांच अगस्त को सुबह आठ बजे से मतों की गिनती होगी। फिर चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।