उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

एसिड अटैक अवेयरनेस मंथः पीड़ितों को हर संभव मदद देने का वादा

एसिड अटैक पीड़ितों ने सुनाई अपनी दास्तां व सफलता की कहानी

नोएडा। स्वैग और एनईसीसी साइकिलिंग ग्रुप ने एसिड अटैक सर्वाइवर के साथ एसिड अटैक अवेयरनेस मंथ मनाया। इस दौरान पीड़ितों की हर सम्भव मदद करने का संकल्प लिया गया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में एसिड अटैक पीड़ितों से मिलकर उन्हें हर सम्भव मदद करने का संकल्प लिया गया।

नोयडा के सेक्टर21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में एसिड सर्वाइवर द्वारा 18 जून से 18 जुलाई तक एसिड अटैक अवेयरनेस मंथ चला रहे हैं। इसी कार्यक्रम में दोनों ग्रुप आए हुए थे।

स्वैग साइकिलिंग ग्रुप की अध्यक्ष भावना गौड़ ने बताया कि पहले हमारी योजना साइकिलिंग कर शेरोज कैफे तक जाए लेकिन बारिश के कारण कुछ लोग तो साइकिल से जा पाए लेकिन कुछ लोग अपने निजी वाहन से ही पहुंचे थे। वहां सर्वाइवर के जज्बे को देख लोग उत्साह व जोश से भर गए। इससे यह रविवार एक तरह से फन डे में बदल गया था। कुल 50 लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। गायक आकाश ने गिटार और गाने के साथ सभी लोगों का मनोरंजन किया।

स्वैग समूह की सदस्या निधि अग्रवाल ने इस मौके पर अपनी ओर से एसिड अटैक पीड़ितों के लिए साइकिल का देने का एलान किया। तथा अनुराग सूद ने दो साइकिल देने का वादा किया।

एसिड अटैक सर्वाइवर ने यहाँ अपनी ज़िंदगी के संघर्ष से लेकर सफलता तक की दास्ताँ को मुस्कुराते हुए अपने शब्दों में ढाला और समाज को एक ऊर्जावान सन्देश दिया कि दर्द, तकलीफ चाहे जितने आएँ ज़िन्दगी में हँस कर सामना करना और मुश्किलों से न घबराना।

एनइसीसी के टीम की ओर से एसिड अटैक सर्वाइवर को टीशर्ट उपलब्ध कराने की बात कही गई। जो सर्वाइवर पढ़ना चाहती हैं उनके लिए पढ़ाई की भी व्यवस्था की जाएगी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close