×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीतिलखनऊ

खुशखबरीः प्राधिकरण क्षेत्र में आने वाले ग्रामों को भी मिलेगा प्रधानमंत्री की स्वामित्व योजना का लाभ

लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिलकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जोर-शोर से उठाया मुद्दा

ग्रेटर नोएडा। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी 5, कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के मुलाकात में उन्होंने गौतमबुद्ध नगर जिले के 70 फ़ीसदी लोगों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ नहीं दिए जाने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ न देकर किया जा रहा था अन्याय

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि “प्राधिकरण की स्थापना से पूर्व ही लोग, ग्रामों में मकान बनाकर रह रहे थे। अब प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आने के बाद उन्हें प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ न देकर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री को दी जानकारी

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि “किसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना भी प्राधिकरणों की कार्यशैली के चलते जिले के एक बहुत बड़े हिस्से में लागू नहीं हो पाई है। लगभग 300 से भी अधिक ग्रामों को आने वाले समय में घरोनियां वितरित की जाए। इस बात के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूरी तरह से आश्वस्त किया है।”

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पत्र लिखा

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र के माध्यम से पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ शीघ्र दिलवाए जाने के लिए प्रेषित किया।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close